बागपत : वेदपाल उपाध्याय बोले- ‘बीजेपी कार्यालय कोई बिजली घर नहीं जो भाकियू लगा देगी ताला’

बागपत। हिंदू महिला के धर्म परिवर्तन और यौन शोषण का मामला गरमाता ही जा रहा है। पीड़ित महिला ने भाकियू जिला अध्यक्ष पर गंभीर आरोप लगाते हुए बीजेपी जिला अध्यक्ष से न्याय की गुहार की, और फिर मुख्यमंत्री योगी से मिलकर न्याय की मांग की। इस कार्रवाई से भाकियू के कार्यकर्ता भड़क गए और उन्होंने एक दिन पूर्व आपातकालीन बैठक बुलाकर बीजेपी कार्यालय पर ताला बंदी की चेतावनी दी थी।

इसके बाद, बीजेपी जिला अध्यक्ष वेदपाल उपाध्याय ने प्रेसवार्ता कर कहा कि यह बीजेपी का मंदिर है, कोई बिजलीघर नहीं। योगी जी की सरकार है, किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा।

मामला बागपत शहर कोतवाली क्षेत्र का है, जहां एक हिंदू महिला ने लव जिहाद का आरोप लगाते हुए मुख्य आरोपी और 12 अन्य के खिलाफ एक माह पूर्व मुकदमा दर्ज कराया था। पीड़िता का आरोप था कि उसे बहला-फुसलाकर धर्म परिवर्तन कर यौन शोषण किया गया। पुलिस ने कठोर कार्रवाई नहीं की और आरोप लगाया कि भारतीय किसान यूनियन के जिला अध्यक्ष और स्थानीय नेताओं ने समझौता कराने के लिए उसकी असमत की बोली भी लगाई।

पीड़िता ने पूरी घटना को लेकर बीजेपी के जिला अध्यक्ष से न्याय की गुहार लगाई, और दावा किया कि उसे मुख्यमंत्री से मिलवाकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन मिला। इस पर भाकियू कार्यकर्ताओं ने महिला पर जिला अध्यक्ष की छवि खराब करने का आरोप लगाते हुए बीजेपी कार्यालय पर तालाबंदी की चेतावनी दी।

शनिवार को बीजेपी जिला अध्यक्ष वेदपाल उपाध्याय अपने कार्यालय पहुंचे और पूरे दिन वहीं रहे। उन्होंने प्रेसवार्ता में कहा कि यह बीजेपी का मंदिर है, कोई बिजलीघर नहीं कि भाकियू तालाबंदी कर दे। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ किसी में दम नहीं कि बीजेपी कार्यालय पर ताला लगा दे।

यह भी पढ़े : साहेब बचाओ, सबकी नाक काट रहा… कानपुर में नककटा का आंतक! ग्रामीणों ने DM से की शिकायत

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें