
Baghpat : दिल्ली–देहरादून ग्रीनफील्ड कॉरिडोर पर कोहरे के कारण मवीकलां गांव के पास दो कारों की भिड़ंत हो गई, जिसमें सवार सात लोग घायल हो गए। गंभीर हालत में शामली के तीन लोगों को हायर सेंटर रेफर किया गया, जबकि अन्य को सामान्य चोटें आईं।
शामली के तितरौ निवासी आरिफ पुत्र इकबाल अपनी बलेनो कार से शामली के कच्ची गढ़ी निवासी उस्मान, मुज्जमिल व फज्जाकिर पुत्रगण तहसीन को शनिवार सुबह दिल्ली हवाई अड्डे से लेकर वापस लौट रहे थे। मवीकलां गांव के पास दिल्ली–देहरादून ग्रीनफील्ड कॉरिडोर पर एंट्री की, लेकिन रास्ता बंद होने के कारण कार को वापस मोड़कर दिल्ली–यमुनोत्री नेशनल हाईवे पर लौट रहे थे। इसी दौरान सामने से आ रही तेज रफ्तार कार ने कोहरे में सीधी टक्कर मार दी।
हादसे में दोनों कारें बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं। बलेनो सवार चारों लोगों के अलावा दूसरी कार में सवार दिल्ली डिफेंस कॉलोनी निवासी मनीष कुमार पुत्र नरेंद्र, करोलबाग निवासी रागवी तिवारी पुत्री देवेशचंद तथा उनका साथी राजकुमार घायल हो गए।
राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को एंबुलेंस से जिला अस्पताल में भर्ती कराया। इलाज के बाद शामली के तीनों भाइयों को हायर सेंटर रेफर किया गया, जबकि अन्य चार लोगों को हल्की चोटें लगने पर घर भेज दिया गया। पुलिस ने दोनों क्षतिग्रस्त वाहनों को सड़क किनारे खड़ा कराया।










