बागपत : देश में ही रची जा रही थी देश विरोधी साजिश, न हो यकीन देखे ये VIDEO

https://youtu.be/UUnByDj6oVI

अतुल शर्मा/ मेहंदी हसन  

बागपत:- हिंदुस्तान की फिजा बिगाड़ने के लिए  में ही शाजिश रची जा रही है जिसमे हिंदुस्तान के बाशिन्दे ही चंद फायदे के लिए ऐसे संगठनों से जुड़कर साजिश रच रहे है मामला बागपत जिले से सामने आया है जहाँ पर एक मुस्लिम युवक नईम खान को पुलिस ने गिरफ्तार किया है जो पाकिसतान के एक ग्रुप से जुड़ा था और उसका एडमिन भी बना हुआ था और वह हिंदुस्तान के सेंकडो युवाओं को उसमे जोड़कर अपने ही देश के खिलाफ साजिश रच रहा था ओर जोश के नाम से बनाये इस वाट्सएप ग्रुप में पाकिस्तान से चार लोग ओर पांचवा सख्श बागपत जिले का था जिसमे हिंदुस्तान विरोधी आपत्तीजनक पोस्ट की जा रही थी फिलहाल हिन्दू संगठनों की तहरीर के बाद पुलिस आरोपी सख्स को गिरफ्तार कर मामले की तफ्तीश में जुटी है।
दरअसल आपको बता दे कि मामला दौघट थाना इलाके का है
जहाँ पिछले कई महीनों से जोश ग्रुप नाम से एक वाट्सएप ग्रुप चलाया जा रहा था जिसमे देश की फिजा बिगाड़ने के लिए हिंदुस्तान ओर पाकिस्तान की आपत्तिजनक पोस्ट की जा रही थी और इस ग्रुप के चार एडमिन पाकिस्तान और पांचवा एडमिन बागपत जिले दोघट थाना इलाके के पलड़ा गांव का है जो यहां के लोगो को इस ग्रुप में एड कर देश विरोधी टिप्पणी कर विवाद फैला रहा था जिसमे बागपत के ही सेंकडो लोगो को भी जोड़ा गया और देश विरोधी वीडियो और पोस्ट देखकर कुछ लोगो ने तो ग्रुप से लेफ्ट कर लिया लेकिन जो लोग इस ग्रुप में जुड़े हुए थे उन्होंने इसके खिलाफ आवाज उठाई तो हिन्दू जागरण मंच के जिला अध्यक्ष दीपक बामनोली की तहरीर पर दोघट थाने में आरोपी नईम के विरुद्ध मुकद्दमा दर्ज कर लिया है सीओ , बडौत रामानन्द कुशवाह ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है फिलहाल पुलिस मामले की गम्भीरता को देखते हुए तफ्तीश में जुटी है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें