
Baghpat : जिला कलेक्ट्रेट लोकमंच पर सुगम संकल्प कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें 65 विशेष बच्चों ने अपने हुनर से समाज को नया संदेश दिया। किसी ने रंगों से भविष्य सजाया, किसी ने गीत-संगीत से भावनाएँ जगाईं, तो किसी ने नृत्य के माध्यम से यह जताया कि हम कमज़ोर नहीं, बस अलग हैं। कार्यक्रम का सबसे भावुक क्षण तब सामने आया जब कंडेरा विद्यालय के एक बच्ची ने अपने पैरों से जिलाधिकारी का स्केच बनाकर भेंट किया।
इस दृश्य ने उपस्थित लोगों की आँखें नम कर दीं। जिलाधिकारी अस्मिता लाल ने कहा, यह चित्र नहीं, साहस की परिभाषा है। वही बागपत प्रशासन ने बच्चों के साथ अभिभावकों और शिक्षकों को भी सम्मानित किया। सुगम संकल्प’ ने स्पष्ट संदेश दिया। इन बच्चों को दया नहीं, अवसर चाहिए।