बागपत: जेल में कैदियों के आध्यात्मिक उत्थान के लिए कराया जा रहा श्रीमद भगवद्‍ गीता का पाठ

बागपत: जिला कारागार में कैदियों के मानसिक और आध्यात्मिक उत्थान के लिए श्रीमद् भागवत गीता का पाठ कराया जा रहा है, इस पाठ को करने के लिए अंतरराष्ट्रीय कथावाचक पंडित शिवाकांत जी महाराज पहुंचे है- कथा का शुभारंभ बागपत जिला जज संजय कुमार मलिक और बागपत डीएम अस्मिता लाल बागपत एसपी अर्पित विजयवर्गीय व अपर जिला जज शिवकुमार द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रचलित कर किया गया। श्रीमद् भागवत गीता का पाठ 7 दिन तक होगा। यह कैदियों के मानसिक उत्थान और आध्यात्मिक उत्थान के लिए कराया जा रहा है– प्रशासन की इस पहल की खूब प्रशंसा हो रही है इस भागवत कथा में जेल में बंदी खूब बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं।

बागपत जिला जज संजय कुमार मलिक ने कहा कि श्रीमद् भागवत गीता का पाठ कराया जाने से कैदियों का मानसिक एवं आध्यात्मिक उत्थान होगा इसी को लेकर यह एक पहल की गई है आगे चलकर भी इसी तरह के अन्य कार्यक्रम भी कराए जाएंगे वहीं उन्होंने जिला कारागार में मौजूद अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस मौके पर बागपत अपर जिला जज शिवकुमार-बागपत डीएम अस्मिता लाल-बागपत एसपी अर्पित विजयवर्गीय– खेकड़ा एसडीएम ज्योति शर्मा सहित अन्य अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर रूम पर चलो नहीं तो नौकरी छोड़ : नर्सिंग ऑफिसर की पिटाई