
उत्तर प्रदेश के बागपत जिले में एक धार्मिक आयोजन में बड़ा हादसा हो गया। ड़ौत शहर कोतवाली क्षेत्र के गांधी रोड पर निर्वाण पर्व पर आयोजित उत्सव में अचानक मंच टूटने से 25 से ज्यादा लोग घायल हो गए। मौके पर लोगों ने भगदड़ मचा दी, जिससे अन्य श्रद्धालु भी नीचे दब गए।
जिले के बड़ौत में भगवान आदिनाथ के निर्वाण लड्डू पर्व पर मानस्तम्भ परिसर में बना लकड़ी से बना पैड ढह गया है। जानकारी के अनुसार, मंच टूटने से 50 से अधिक श्रद्धालु नीचे दब गए हैं। खून से लथपथ जैन श्रद्धालुओं को एम्बुलेंस न मिलने से ई-रिक्शा में बैठाकर अस्पताल पहुंचाया गया। सूचना पर एसपी अर्पित विजय वर्गीय भी फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए हैं।
पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्य में लगा है।










