
बागपत। जिले के टीकरी कस्बे में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जहा पति-पत्नी के विवाद ने पूरे परिवार की खुशियों को निगल लिया। महिला ने पहले अपनी तीन मासूम बेटियों की जान ली और फिर खुद भी फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। तीन बच्चियों सहित चार मौत होने की सनसनीखेज वारदात होने से बागपत के दोघट थाना क्षेत्र के टीकरी गांव मे सनसनी फैल गई। जब 29 साल की महिला तेज कुमारी ने अपनी ही तीन बेटियों को मौत के घाट उतार दिया।
बताया जा रहा है कि महिला ने पहले चुन्नी से गला घोंटकर अपनी 7 साल की बेटी गुंजन, 2 साल की किट्टो और 5 महीने की मीरा की हत्या कर दी। फिर खुद भी पंखे से झूलकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और चारों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।प्रथम दृष्टया पुलिस इसे पति-पत्नी विवाद से जोड़कर देख रही है।एसपी बागपत मौके पर पहुंचे और घटना के बारे में जानकारी दी।

एसपी सूरज राय ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है… पति-पत्नी विवाद को लेकर मामला सामने आया है। सभी पहलुओं की पड़ताल की जाएगी।मृतक महिला का पति विकास पेशे से टूरिस्ट बस चालक है। परिवार में हुए विवाद के बाद महिला ने यह खौफनाक कदम उठाया।
इस सनसनीखेज वारदात के बाद गांव में मातम का माहौल है और लोग सदमे में हैं। तीन मासूमों की ज़िंदगी छीनने वाली यह घटना पूरे जिले को झकझोर रही है। पुलिस अब इस पूरे मामले की तहकीकात में जुट गई है।
यह भी पढ़े : Nepal Zen-G Protest : नेपाल में कितने भारतीय फंसे? इंडियन प्रॉपर्टी पर जेन-जी के हमले शुरू










