Baghpat : खाप पंचायत में पहुंचीं डीएम, दिलाया भ्रूण हत्या और ऑनर किलिंग से बचने का संकल्प

Baghpat : डीएम अस्मिता लाल नारी सशक्तिकरण अभियान को लेकर आज खाप पंचायत की मासिक बैठक में पहुंचीं और ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ मिशन के लिए खाप पंचायत से समर्थन की अपील की।
खाप पंचायत में बेटियों को पढ़ाने और बचाने का निर्णय लिया गया। डीएम अस्मिता लाल ने एक नई पहल करते हुए भ्रूण हत्या, ऑनर किलिंग और दहेज जैसी सामाजिक बुराइयों को दूर करने के लिए खाप पंचायत का सहयोग लिया। खाप पंचायत ने भी जिलाधिकारी की इस पहल को सराहते हुए सामाजिक बुराइयों के खिलाफ लड़ाई लड़ने का आश्वासन दिया।

बागपत के बड़ौत में देश खाप चौधरी की पंचायत में यह निर्णय लिया गया कि दहेज और मृत्यु भोज जैसे आयोजनों पर भी सामाजिक सहमति से अंकुश लगाया जाएगा। पंचायत में लाकड़ा-चौहान खाप सहित हरियाणा की विभिन्न खापों के चौधरी मौजूद रहे।

डीएम अस्मिता लाल ने कहा कि देहात इलाकों में खाप पंचायतों का बड़ा प्रभाव होता है, इसलिए ये सामाजिक बुराइयों को दूर करने में अधिक मददगार साबित होंगी। पंचायत में मौजूद सभी चौधरी ने ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’, दहेज और भ्रूण हत्या पर खुला समर्थन दिया। वहीं, प्रेम विवाह को मान्यता देने के सवाल पर खाप चौधरी एकमत नहीं दिखे।

लाकड़ा चौहान खाप के चौधरी विवेक चौहान ने कहा कि बेटी पढ़ाओ, बेटी बचाओ, दहेज और भ्रूण हत्या पर सभी एकमत हैं, लेकिन प्रेम विवाह को खाप समर्थन नहीं दे सकती। हमारी खापें पहले से ही ऐसे संबंधों का विरोध करती रही हैं और अब भी अपने रुख पर अडिग हैं।

इस मौके पर जिलाधिकारी ने हस्ताक्षर अभियान की भी शुरुआत की।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें