बागपत : गौशाला में रहस्यमयी तरीके से 6 गोवंशों की मौत से हड़कंप, भेजे गए इंजेक्शन के सैंपल

  • सीवीओ, बीडीओ व पशु चिकित्सक मौके पर पहुँचे
  • मृत गोवंश को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
  • इंजेक्शन के भी सैम्पल भेजे गए

बागपत। जिले के बावली गांव की गौशाला में 6 गोवंशों की अचानक हुई मौत से हड़कंप मच गया। एक दर्जन से अधिक पशु बीमार है जिनकी हालत नाजुक हैं। पशु चिकित्साधिकारी समेत अन्य अधिकारी मौके पर पहुँचे। मृत गौवंश को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया। आरोप है कि इंजेक्शन की ओवरडोज से इनकी मौत हुई है।

बावली गांव स्थित निराश्रित गौशाला में 6 गौवंश की मौत की सूचना से हड़कंप मच गया। मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ अरविंद त्रिपाठी, बीडीओ ज्योतिबाला समेत अन्य अधिकारी मौके पर पहुँचे। अधिकारियों को सूचना मिली कि एक के बाद एक करके छह गोवंशों की मौत हो गई हैं। अधिकारियों ने गौशाला में निरीक्षण कर हालात का जायजा लिया। मौके पर गौवंश के छोटे बच्चे बीमार भी मिले। इनके उपचार को तुरंत प्रयास शुरू किए गए।

ग्रामीणों का कहना था कि कुछ दिन पहले गोवंशों को बीमारी से बचाने के लिए चिकित्सकों की टीम द्वारा चिचड़ी रोग से संबंधित एक दवा का इंजेक्शन लगाया गया था। संदेह जताया जा रहा है कि इसी इंजेक्शन के कारण गोवंशों की तबीयत बिगड़ी और उनकी मौत हो गई। गोशाला में मौजूद अन्य गोवंशों की स्थिति की भी जांच की गई, जिसमें तीन गोवंशों की हालत चिंताजनक पाई गई। उन्हें तुरंत झज्जर स्थित पशु चिकित्सालय में इलाज के लिए भेजा गया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

शादीशुदा प्रेमिका से मिलने गया युवक संदूक में घुसा, फिर हुई पिटाई अमेरिकी उपराष्ट्रपति के बच्चों को पीएम मोदी दुलारा सीएम योगी ने कानपुर मेट्रो में किया सफर अश्विनी वैष्णव ने अमेरिका के उपराष्ट्रपति का किया स्वागत परिवार संग भारत आ रहे जेडी वेंस, पीएम मोदी के साथ डिनर टेबल पर होगी अहम बातचीत