
भास्कर ब्यूरो
बागपत। जिले एक अस्पताल में विवाहिता की मौत के बाद ससुराल पक्ष और मृतक महिला पक्ष के लोगों के बीच भारी हंगामा खड़ा हो गया। देखते ही देखते दोनों पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए मृतक महिला के शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, और पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।
दरअसल, बता दें कि पूरा मामला बागपत कोतवाली क्षेत्र के क्रिस्टल हॉस्पिटल का है। जहां अस्पताल में भर्ती विवाहित की मौत के बाद भारी हंगामा हो गया। आरोप है कि विवाहिता की हत्या कर अस्पताल में लाया गया था। 5 वर्ष पूर्व निरोजपुर गांव निवासी साइना की शादी बागपत कोतवाली क्षेत्र के खुबीपुर निवाड़ा निवासी वशीम के साथ हुए थी। विवाहिता के परिजनों का कहना है की, शादी के बाद से ही ससुराल पक्ष के लोग अतिरिक्त दहेज की मांग कर रहे थे और एक दिन पूर्व ही 10 लाख रुपए की मांग की गई थी। जब उन्होंने देने से मना कर दिया, तब आज विद्युत करंट लगाकर विवाहिता की हत्या कर दी।
उन्हें जानकारी दी गई कि विवाहित साइना को करंट लग गया है और उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जबकि चिकित्सा को ने वायदा को मृत घोषित कर दिया था। अस्पताल पहुंचे मृतक के परिजनों और ससुराल पक्ष के लोगों के बीच जमकर हंगामा हुआ और उसके बाद, बात मारपीट में बदल गई।
मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों के बीच, बीचबचाव किया, और मृतक महिला के शव का पंचनामा पर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।