
Baghpat : बागपत में ईपीई (ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेस-वे) पर हल्के कोहरे के कारण एक दर्दनाक हादसा हुआ है। सोमवार की सुबह, ग्राम लहचौड़ा के पास तेज गति से आ रहे एक ट्रक ने पीछे से आए कंटेनर में टक्कर मार दी, जिससे कंटेनर पलट गया और करीब 40 लाख रुपये मूल्य के सौर ऊर्जा प्लेटों के लिए इस्तेमाल होने वाले शीशे क्षतिग्रस्त हो गए।
उस समय हल्का कोहरा छाया हुआ था, और ट्रक की गति अधिक होने के कारण दुर्घटना हुई। कंटेनर गिरने से वह 10 फीट गहरे खेत में जा गिरा। इस हादसे में चालक श्रवण यादव, जो कासना गौतमबुद्धनगर के रहने वाले हैं, केबिन में फंस गए।
जानकारी होते ही आसपास के किसान मौके पर दौड़ पड़े। उन्होंने राहगीरों की मदद से चालक को केबिन से बाहर निकाला और तुरंत ही निजी चिकित्सक से उपचार कराया। चालक की हालत में सुधार हो रहा है। हादसे में भारी नुकसान हुआ है, क्योंकि कंटेनर में भरे सौर ऊर्जा के शीशे क्षतिग्रस्त हो गए हैं।
हादसे के बाद से ही ट्रक का चालक फरार है। पीड़ित चालक ने ट्रक के मालिक को हादसे की जानकारी दी, लेकिन पुलिस को अभी तक कोई शिकायत नहीं दी गई है।
चांदीनगर थाना प्रभारी अतर सिंह ने कहा कि इस संबंध में अभी तक किसी ने कोई शिकायत नहीं की है। यदि कोई शिकायत मिलती है, तो मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़े : Venezuela Fuel Price : क्या आप जानते हैं कि यहां Parle-G बिस्कुट के दाम के जितना सस्ता है पेट्रोल










