Baghpat : रिटायर्ड पुलिस इंस्पेक्टर पर मुकदमा दर्ज होने के बाद, निरपुड़ा गांव में मनाया गया जश्न

  • शिकायतकर्ता और ग्रामीणों ने सरकार की कार्रवाई पर खुशी जाहिर करते हुए सामूहिक दावत भोज का आयोजन किया।
  • ग्रामीणों का कहना है कि ईमानदार योगी सरकार ही इस तरह के एक्शन ले सकती है।

Baghpat : निरपुड़ा गांव में रिटायर्ड पुलिस इंस्पेक्टर प्रेमवीर राणा पर आय से अधिक संपत्ति का मुकदमा दर्ज होने के बाद गांव में जश्न का माहौल है। शिकायतकर्ता और ग्रामीणों ने सरकार की कार्रवाई पर खुशी जाहिर करते हुए सामूहिक दावत भोज का आयोजन किया। शिकायतकर्ता और ग्रामीणों ने भ्रष्टाचार पर योगी सरकार द्वारा शुरू की गई कार्रवाई के लिए धन्यवाद दिया। उनका कहना है कि ईमानदार योगी सरकार ही इस तरह के एक्शन ले सकती है।

आपको बता दें कि निरपुड़ा गांव के रहने वाले रिटायर्ड इंस्पेक्टर प्रेमवीर राणा पर करोड़ों की संपत्ति अर्जित करने के गंभीर आरोप हैं। बताया जा रहा है कि सेवा के दौरान राणा शामली, मेरठ, नोएडा समेत पश्चिम यूपी के कई जिलों में तैनात रहे और इसी दौरान उन्होंने अवैध तरीके से बड़ी संपत्ति खड़ी की। बताया जा रहा है कि पूर्वजों से इंस्पेक्टर को मात्र तीन बीघा जमीन मिली थी, लेकिन आज वह करोड़ों की संपत्ति के मालिक हैं।

इंस्पेक्टर के खिलाफ शिकायत करने वाले गांव के ही निवासी राम मेहर ने बताया कि प्रेमवीर राणा पर कार्रवाई होना गांव के लोगों के लिए बड़ी राहत है। उनका कहना है कि इंस्पेक्टर ने न केवल अवैध संपत्ति जुटाई, बल्कि गांव के कई लोगों पर झूठे मुकदमे भी दर्ज कराए थे। योगी सरकार का विज्ञापन देखकर उन्होंने शिकायत करते हुए कार्रवाई की गुहार लगाई थी, जिस पर सरकार ने एक्शन लिया और मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी।

दावत में सैकड़ों ग्रामीण पहुंचे। कार्रवाई शुरू होने की खुशी में ग्रामीणों ने सामूहिक भोज का आयोजन किया, जिसमें सैकड़ों लोगों ने शिरकत की। दावत में निश्चय प्रधान सहित कई स्थानीय लोग मौजूद रहे। ग्रामीणों का कहना है कि योगी सरकार ने भ्रष्टाचार पर बड़ा कदम उठाया है और ऐसे अफसरों पर कार्रवाई जारी रहनी चाहिए।

बागपत के निरपुड़ा गांव से यह रिपोर्ट जहां सरकारी कार्रवाई के बाद पहली बार किसी पर भ्रष्टाचार के आरोप लगने पर गांव ने खुशी का जश्न मनाया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें