
बागपत : बली गांव के पास एक युवक का शव मिला है। युवक की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के भेज दिया है। शव की पहचान कराने का प्रयास किया जा रहा है।
बली गांव के पास बने रेलवे अंडरपास के पास बुधवार को एक युवक का शव होने की सूचना पुलिस को मिली थी। बागपत कोतवाली प्रभारी ने बताया कि सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। युवक की पहचान कराने का प्रयाश किया गया लेकिन दो घन्टे तक भी युवक की पहचान नही हो पाई है। पुलिस ने शव की शिनाख्त कराने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया है। पुलिस का कहना है कि शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। घटना स्थल की जांच कराई जा रही है। कई लोगों से पूछताछ भी की गई है।
ये भी पढ़ें: बस्ती : पुलिस में बड़ा फेरबदल, निरीक्षक व उपनिरीक्षकों के तबादले
शाहजहांपुर: अल्हागंज और मिर्जापुर क्षेत्र में देर रात ड्रोन कैमरे उड़ने से दहशत, वीडियो वायरल