
Baghpat : ढिकोली गांव के प्राथमिक विद्यालय नंबर दो में परिजनों ने आरोप लगाया कि मुस्लिम समुदाय के कुछ बच्चों ने दूसरे समुदाय के बच्चों की पानी की बोतल में पेशाब मिलाकर उन्हें पिलाया। इसी बात को लेकर परिजन विद्यालय पहुंचे और जमकर हंगामा किया। सूचना मिलते ही खेकड़ा सीओ मौके पर पहुंचे और बच्चों से पूछताछ में जुट गए। विद्यालय में दोनों पक्षों के परिजन मौजूद रहे।
ढिकोली निवासी रविंद्र का 6 वर्षीय पुत्र कुणाल कक्षा एक में प्राथमिक विद्यालय नंबर 2 में पढ़ता है। साथ ही रवि की पुत्री गोरी कक्षा दो की छात्रा है, जबकि काव्या उम्र 10 वर्ष कक्षा 4 में पढ़ती है। बच्चों ने परिजनों को बताया कि स्कूल के ही मुस्लिम बच्चे
7 वर्षीय अर्श पुत्र सरफराज कक्षा 2,
9 वर्षीय समर पुत्र जावेद कक्षा 4
और 8 वर्षीय शान मोहम्मद पुत्र आश मोहम्मद
ने लंच के समय, जब वे बाहर खेल रहे थे, उनकी पानी की बोतल में पेशाब किया, जिससे उनकी तबीयत भी खराब हुई।
परिजनों को जानकारी मिलने पर वे शुक्रवार सुबह विद्यालय पहुंचे और प्रधानाध्यापक युद्धवीर सिंह से शिकायत की। इसके बाद परिजनों ने जमकर हंगामा किया। इसी दौरान मुस्लिम बच्चों के परिजन भी मौके पर पहुंच गए। प्रधानाध्यापक की सूचना पर थाना प्रभारी अतर सिंह भी मौके पर पहुंचे।
परिजनों का आरोप है कि बच्चों ने बताया कि मुस्लिम बच्चों ने न सिर्फ बोतल में पेशाब किया, बल्कि थूका भी। उनका आरोप है कि किसी साज़िश के तहत बच्चों से ऐसी घटिया हरकत कराई गई है।
उधर मुस्लिम बच्चों के परिजनों ने आरोप लगाया कि एक शिक्षक ने बच्चों के साथ मारपीट की और वीडियो बनाकर उन पर पेशाब करने की बात कबूल करवाने का दबाव बनाया।
सूचना मिलने पर खेकड़ा सीओ रोहन चौरसिया भी मौके पर पहुंचे और हंगामा कर रहे लोगों को शांत कराया। वहीं बच्चों से पूछताछ जारी है।










