बागपत : जल संरक्षण व ग्रामीण आय संवर्धन के लिए यूपी के 19 प्रधान पहुंचे महाराष्ट्र

भास्कर ब्यूरो

बागपत। जल संरक्षण और गांव की आय बढ़ाने के लिए यूपी के 19 ग्राम प्रधानों का एक प्रतिनिधिमंडल महाराष्ट्र पहुंचा। प्रतिनिधिमंडल में बागपत के दो ग्राम प्रधान भी शामिल है। बागपत की टांडा और फजलपुर ग्राम पंचायत के प्रधानो ने प्रतिनिधिमंडल में शामिल होने के लिए बागपत जिला अधिकारी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आभार जताया है। टांडा ग्राम पंचायत से ग्राम प्रधान नवाजिस आलम ओर फजलपुर से ग्राम प्रधान सुधीर राजपूत प्रशिक्षण कार्यक्रम मे शामिल हुए है।

दरअसल, महाराष्ट्र में चार दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया था जिसमे जल को बचाने और ग्राम पंचायत की आय बढ़ाने के लिए चार दिन का प्रशिक्षण लेकर लौटेंगे ग्राम प्रधान जो गांवो को सुंदर और स्वच्छ बनाने के लिए बागपत में पहुंचकर अपने साथियों को वहां लिए गए प्रशिक्षण की जानकारी देंगे। बागपत की ग्राम पंचायत में किस तरीके से किन चीजों पर टैक्स लगाया जा सके उस पर भी मंथन किया जाएगा।

ग्राम प्रधान नवाजी सलाम का कहना है कि महाराष्ट्र में ग्राम पंचायत द्वारा चौमूकी विकास कराए जा रहे हैं पैसे की भी कोई किल्लत सामने नहीं आती है क्योंकि यहां की ग्राम पंचायत हमें समय पर टैक्स की वसूली करती है छोटी से छोटी ग्राम पंचायत से करोड़ों रुपए का सालाना टैक्स वसूला जाता है जिससे गांव में विकास कार्य कराए जाते हैं।

महाराष्ट्र की विजिट से बढ़ेगा ग्राम प्रधानों का हौसला : नीरज कुमार

मुख्य विकास अधिकारी नीरज कुमार श्रीवास्तव का कहना है कि पिछले वर्ष जो मुख्यमंत्री पुरस्कार मिला था पांच लोगों को पीडिया इंडेक्स के अनुसार शासन स्तर से चुने गए थे। टांडा ग्राम पंचायत से नवाजिश आलम व फाजलपुर से सुधीर राजपूत इनको महाराष्ट्र भेजा गया है। इनका चार दिन का विजिट है। जल संरक्षण के संबंध में और गांव में आए का स्रोत कैसे बढ़ाया जा सके।

इस संबंध में वह पूरी जानकारी लेंगे। लौटने के बाद यह दोनों ग्राम प्रधान बागपत डीपीआरओ को पूरी जानकारी देंगे। उसके बाद बागपत के सभी ग्राम प्रधानों को बुलाकर के उनके साथ में बैठक की जाएगी। उसके बाद उन्हें सारी जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी जिससे ग्राम पंचायत में भी चहुमुखी विकास हो सके।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें