
बागपत। बागपत में 12 वीं पास व्यक्ति बिना डॉक्टर के अल्ट्रासाउंड सेंटर चलता पकड़ा गया। इस घटना का तब पता चला ज़ब हरियाणा की टीम अल्ट्रासाउंड सेंटर पर छापा मारने पहुंच गई। टीम भी यह दृश्य देखकर हैरान रह गईं। हरियाणा की टीम ने रंगों हाथों अवैध तरीके से गर्भवती महिलाओं के भ्रूण की जांच करते सचिन पुत्र श्रीपाल निवासी लोनी को पकड़ा और उससे कैमरे के सामने पूछताछ की तो टीम भी चकित रह गई सचिन ने बताया की वह 12 वीं पास है उसने आज 10 अल्ट्रासाउंड किए हैं जिसमे 2 महिलाएं गर्भवती थी।
टीम ने पूछा क्या आप अल्ट्रासाउंड कर सकते हो तो सचिन ने कहा नहीं? इस समय यें बागपत से चाैंकाने वाली छापेमारी की कार्रवाई सामने आई है की अल्ट्रासाउंड सेंटर बिना चिकित्सक के संचालित होते मिला। सेंटर पर टीम ने सील लगा दी और सभी सामान जब्त कर लिया।और हरियाणा की टीम ने जब्त किए गए नोटों के सीरियल नंबर का मिलान अपनी लिस्ट से किया तो सभी नोटों के सीरियल नंबर एक समान पाएं गए।फिलहाल हरियाणा की टीम ने अल्ट्रासाउंड सेंटर को सील करते हुए खेकड़ा कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है खेकड़ा कोतवाली में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है वैधानिक कार्रवाई प्रचलित है।











