साल की शुरुआत में सिनेमा जगत से एक दुखद खबर सामने आई है। प्रसिद्ध फिल्म ‘बाघा जतिन’ के निर्देशक अरुण राय ने आज सुबह अंतिम सांस ली। वह लंबे समय से कैंसर से जूझ रहे थे और बीते आठ दिनों से फेफड़ों के संक्रमण के कारण आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के आईसीयू में भर्ती थे। उनकी स्थिति लगातार बिगड़ती गई और आखिरकार वह कोमा में चले गए।
पिछले एक साल से अरुण राय कैंसर का इलाज करवा रहे थे। इसके बावजूद, उन्होंने अपनी फिल्म ‘बाघा जतिन’ का काम पूरा किया। यह फिल्म पिछले साल दुर्गा पूजा के मौके पर रिलीज हुई थी। फिल्म के टीज़र लॉन्च के समय भी वह टाटा मेडिकल सेंटर में इलाज करवा रहे थे।
फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े अभिनेता देव और जीतू कमल उनके अस्पताल में भर्ती होने की खबर सुनकर उन्हें देखने अस्पताल पहुंचे थे। उनके निधन से परिवार और फिल्म जगत में शोक की लहर है।
अरुण राय को फेफड़ों के संक्रमण के कारण अस्पताल में भर्ती किया गया था। उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें आईसीयू में रखा गया और बायपैप तकनीक के जरिए सांस देने में मदद की गई। लेकिन धीरे-धीरे उनकी हालत और खराब होती गई और उनके अंग काम करना बंद कर दिए।
फिल्म निर्माण के दौरान मिली थी कैंसर की जानकारी
‘बाघा जतिन’ फिल्म के निर्माण के दौरान ही उन्हें कैंसर का पता चला था। हालांकि, उन्होंने उम्मीद नहीं छोड़ी थी और अपनी बीमारी से लड़ते हुए फिल्म को पूरा किया। उनके परिवार और चाहने वालों को उम्मीद थी कि वह अपनी बीमारी को हराकर लौटेंगे। लेकिन उनकी जिंदगी की जंग यहीं खत्म हो गई।