
स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए पुलिस कस्टडी से फरार और 50 हजार का इनामी अपराधी शशांक बजाज को दबोच लिया। एसटीएफ नोएडा की टीम ने सोमवार दोपहर लुधियाना के साहनेवाल-डेवाल रोड से स्थानीय पुलिस की मदद से उसे गिरफ्तार किया। उसके पास से आधार कार्ड और पैन कार्ड बरामद हुए।
हत्या का मामला
पीलीभीत जिले के गांव जोगीपुर थाना कोतवाली निवासी 34 वर्षीय शशांक बजाज पुत्र दीपक बजाज ने वर्ष 2015 में बदायूं निवासी सुभाष चंद शर्मा की गोली मारकर हत्या कर दी थी। यह विवाद मेंथा कारोबार को लेकर हुआ था। शशांक और उसके परिजनों ने 1 मई 2015 को सुभाष की हत्या की थी। हत्या के बाद वह पिता के साथ देहरादून भाग गया, जहां पुलिस मुठभेड़ में पकड़ा गया और जेल भेजा गया।
जेल से फरारी
साल 2019 में शशांक को बदायूं जेल से पीलीभीत जेल शिफ्ट किया गया। कोरोना काल (2019-20) में इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया तो वह पुलिस कस्टडी से फरार हो गया। इसके बाद उस पर 50 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया।
लंबा आपराधिक इतिहास
पुलिस रिकॉर्ड बताता है कि शशांक बजाज का आपराधिक इतिहास काफी लंबा है। बदायूं, पीलीभीत और उत्तराखंड में उसके खिलाफ कई गंभीर मुकदमे दर्ज हैं।
एसटीएफ की सफलता
एएसपी राजकुमार मिश्रा और डीएसपी नवेंदु कुमार के पर्यवेक्षण में गठित एसटीएफ टीम ने मुखबिर की सूचना पर यह कार्रवाई की। शशांक की गिरफ्तारी को फरार और इनामी अपराधियों के खिलाफ चल रहे अभियान की बड़ी सफलता माना जा रहा है। अब उसे अदालत में पेश कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।