
नई दिल्ली : बदरपुर के विधायक और दक्षिणी जिला विकास समिति के चेयरमैन रामसिंह नेता ने कार्यालय में आने वाले लोगों से कहा कि बहुत जल्द ही गली-गली में पीने के पानी की सप्लाई में आवश्यक सुधार कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि नहरपार इलाका मीठापुर, सौरभ विहार, हरि नगर, जैतपुर पार्ट-1, पार्ट-2, जैतपुर गाँव, लखपति कॉलोनी सहित अनेक भागों में पीने के पानी की उतनी समस्या नहीं है, जितनी कि मोलड़बंद में है।
उन्होंने कहा कि फिलहाल उनका एक ही मकसद है कि सबसे पहले लोगों को स्वच्छ जल उपलब्ध हो। इसी के तहत उन्होंने 1 करोड़ से ज्यादा की लागत से विभिन्न कॉलोनियों में बूस्टर से पाइपलाइन को जोड़ने का कार्य करवाया, ताकि हर घर तक पानी पहुंच सके। यह कार्य उनकी पहली और सर्वोच्च प्राथमिकता है।
उन्होंने आगे कहा कि उनका प्रयास है कि बदरपुर क्षेत्र में एक यूजीआर अंडरग्राउंड रिजर्वायर बनाया जाए।
एक सवाल पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि आगामी 6 माह के अंदर बदरपुर विधानसभा क्षेत्र में सीवर लाइन डालने का कार्य भी शुरू कर दिया जाएगा, ताकि क्षेत्र का समग्र विकास हो सके।
इस कार्य में क्षेत्रीय सांसद का भी उन्हें भरपूर सहयोग मिल रहा है। उन्होंने कहा, हमें जनता ने विकास के लिए चुना है, और मेरा प्रयास है कि हम जनता से किए गए सभी वादों को समय से पहले पूरा करें।
ये भी पढ़ें:
महराजगंज : काम के दौरान करंट लगने से बिजली कर्मचारी की मौत, एक घंटे तक सड़क किया जाम
https://bhaskardigital.com/electricity-worker-died-due-to-electric-shock/
बिहार की अनोखी पहल: गया में गीर गायों की बन रही कुंडली, नामकरण में झलकता है गौ विज्ञान और पौराणिक आस्था
https://bhaskardigital.com/bihar-kundali-of-gir-cows-is-being-made-in/