-पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री नरेंद्र कश्यप ने दैनिक भास्कर से कहा

-शिक्षा, स्वास्थ, खेल की बेहतरीन व्यवस्था कराएंगे
गाजियाबाद। उत्तर प्रदेश के नवनियुक्त समाज कल्याण एवं दिव्यांगजन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) नरेंद्र कश्यप का कहना है कि उन्हें जो जिम्मेदारी सौंपी गई है उसका निर्वहन पूरी ईमानदारी के साथ समाज कल्याण को देखते हुए करेंगे। उनका कहना है कि पिछड़ा वर्ग के लोगों के लिए शिक्षा स्वास्थ्य से लेकर रोजगार तक की व्यवस्था शतप्रतिशत कराने का वह भरसक प्रयास करेंगे।
उन्होंने एक और विशेष बात यह कही कि समाज कल्याण मंत्री नरेंद्र कश्यप नहीं है बल्कि गाजियाबाद जिले का एक शख्स नरेंद्र कश्यप बनकर कार्य करे। 24 घंटे कोई भी वह जरूरतमंद आदमी उनके पास आकर या फोन या अन्य किसी माध्यम से अपनी समस्या रख सकता है वह उस समस्या का निस्तारण कराने का हर संभव प्रयास करेंगे ।
उन्होंने कहा कि वह प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा 100 दिन का रोड मैप बनाने की जो काम करने की जो बात कही गई है उस पर भी पूरी तरह अमल करेंगे। और बहुत जल्द रोड मैप बनाकर अपने काम को अंजाम देंगे ।
दैनिक भास्कर से विशेष बातचीत में नरेंद्र कश्यप ने कहा कि प्रदेश सरकार ने उन्हें पिछड़े वर्ग और विकलांग जनों के कल्याण के लिए जो जिम्मेदारी सौंपी है। उसे पूरी ईमानदारी के साथ मानवता व समाज हित का ख्याल रखते हुए निभाया बजायेगा। जल्दी एक्शन प्लान बना कर अपना कार्य शुरू कर देंगे।
श्री कश्यप ने कहा कि पिछड़ा वर्ग कल्याण के क्षेत्र में छात्र-छात्राओं को नियमित रूप से स्कॉलरशिप नहीं मिलने की शिकायतें आती रहती हैं। गरीब बच्चियों को शादियों का अनुदान भी नहीं मिल पाता। हमारी हरसंभव कोशिश रहेगी कि ऐसा रोड मैप तैयार किया जाए कि ओबीसी के छात्र छात्राओं को समय से शतप्रतिशत स्कॉलरशिप प्राप्त हो। साथ ही गरीबों बच्चियों की शादी के लिए मिलने वाला अनुदान समय पर मिल जाये।
नरेंद्र कश्यप ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहली बार नीट, केंद्रीय विद्यालयों में पिछड़े वर्ग के बच्चों के लिए आरक्षण लागू किया है। उनका प्रयास होगा कि एमबीबीएस,एमडी व केंद्रीय विद्यालयों मैं पिछले वर्ग के बच्चों को आरक्षण का शत प्रतिशत लाभ मिले क्योंकि शिक्षा से ही इस वर्ग का भला हो सकता है। उन्होंने कहा कि पिछड़े वर्ग को बेहतर शिक्षा,बेहतर चिकित्सा व्यवस्था और बेहतर खेल व्यवस्था मिले इसके लिए कार्य किया जाएगा।
एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि भाजपा का सबका साथ सबका विकास लेकर चलना है सबकी भलाई के लिए काम करेंगे।
गाजियाबाद को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में नरेंद्र कश्यप ने कहा कि पिछले 5 वर्षों के दौरान गाजियाबाद में बहुत विकास कार्य हुआ है। बसों, ट्रेनों की कनेक्टिविटी बढ़ी है। सफाई व्यवस्था में भी सुधार हुआ है लेकिन गाजियाबाद में स्कूल कॉलेज की अभी भी बहुत कमी है। जिस कारण शिक्षा गाजियाबाद जैसे शहर में बहुत महंगी हो गई है और गरीब आदमी शिक्षा हासिल नहीं कर पा रहा है । उनका प्रयास होगा कि गाजियाबाद में शिक्षा शिक्षण संस्थान ज्यादा से ज्यादा खुले । साथ ही खेल के मैदान जो अधूरे पड़े हैं उनको पूरा कराया जाएगा । उन्हें ज्यादा से ज्यादा सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। उनका प्रयास होगा कि गाजियाबाद में भी नेशनल – इंटरनेशनल स्तर के खेल हो। नरेंद्र कश्यप ने कहा कि उनका सबसे बड़ा ड्रीम यह है कि आईएएस पीसीएस की कोचिंग के लिए एक बढ़िया प्रशिक्षण केंद्र हो। इसको भी वह बेहतर प्रशिक्षण केंद्र उपलब्ध कराने का काम करेंगे। कश्यप ने कहा कि स्वास्थ्य भी एक बड़ा मुद्दा है और स्वास्थ्य के लिए ज्यादा सस्ते अस्पताल खुले इसका भी भरपूर कोशिश करेंगे। गाजियाबाद के लिए शिक्षा स्वास्थ्य प्रदूषण के लिए क्षेत्र निश्चित तौर पर अन्य विभागों से समन्वय बनाकर काम करेंगे। एक बात और कहा कि वह जनता के मंत्री हैं जनता के लिए काम करेंगे और जनता का हर आदमी नरेंद्र कश्यप बनकर काम करें जो भी समस्याएं हो तक पहुंचाएं।
अंत मे उन्होंने कहा कि मोदी जी व योगी जी ने उनपर जो भरोसा जताया है उसपर जनसेवा करके भरोसे को और मजबूत करने का काम करेंगे।

प्रस्तुति दैनिक भास्कर डिजिटल साक्षात्कार डेस्क

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें