
यूं तो पूरे देश मे कोरोना को लेकर दहशत है और मरीजों की संख्या भी दिन पर दिन बढ़ती ही जा रही है। इसी के मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा रविवार 22 मार्च को सुबह 7 बजे से लेकर शाम 9 बजे तक पूरे देश से जनता-कर्फ्यू की अपील भी की जा चुकी है। कोरोना वायरस का मामला बेहद संवेदनशील है, और इसे अब पूरा देश गंभीरता से ले भी रहा है।
अब बात करते हैं इसपर कि अगर इस मामले को गंभीरता से न लिया जाए तो फिर स्थितियां कितनी संवेदनशील हो सकती हैं। देश भर में इसका सबसे बड़ा उदाहरण यूपी की राजधानी लखनऊ का ‘कनिका कपूर’ मामला है। एक बॉलीवुड गायिका और नामचीन हस्ती कनिका कपूर ने अपनी गैरजिम्मेदाराना हरकत से आज न सिर्फ लखनऊ शहर बल्कि पूरे देश के अंदर कोरोना को लेकर एक बड़ा डर पैदा कर दिया है।
लंदन की यात्रा करके 9 मार्च को भारत लौटी सिंगर कनिका कपूर पिछछ्ले 11 दिनों से मुम्बई, कानपुर और फिर लखनऊ में कितनो के संपर्क में आयी होंगी ? अब जब कोरोना की पुष्टि होने के बाद कनिका राजधानी लखनऊ के केजीएमयू में भर्ती हो चुकी हैं तो सवाल उठता है कि यदि वे विदेश में संक्रमित होकर आयी हैं तो अब तक उन्होंने कितनो को कोरोना नामक यह वायरस बांटा होगा?
‘बेबी डॉल मैं सोने दी’ फेम सिंगर कनिका अब ‘बेबी डॉल कोरोने दी’ बन चुकी हैं और उन्हें सोशल मीडिया पर लोग जमकर कोसा रहे हैं। उनकी वजह से उत्तर प्रदेश सहित पूरे देश मे हड़कम्प मचा हुआ है।
राजधानी लखनऊ की उन तीन हाई प्रोफ़ाइल पार्टियों में के सौ लोग शामिल थे जिनमें कनिका ने शिरकत की। उसपर खास बात यह कि इन पार्टियों में जो शामिल थे वे कोई आम लोग नहीं बल्कि खुद हाई प्रोफाइल लोग थे। राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, उनके सांसद पुत्र दुष्यन्त सिंह, पूर्व केंद्रीय मन्त्री जितिन प्रसाद, पूर्व सांसद अकबर अहमद डम्पी, यूपी के लोकायुक्त संजय मिश्रा और साथ ही ऐसे आपातकाल की स्थिति में प्रदेश के सबसे जिम्मेदार विभाग चिकित्सा एवं स्वास्थ्य के मन्त्री जय प्रताप सिंह खुद पार्टी में शामिल थे। उनका परिवार भी कनिका कपूर की मौजूदगी वाली पार्टी में गया था।
इन पार्टियों में एक पार्टी ऊर्व सांसद अकबर अहमद डम्पी के बंगले पर, एक लोकायुक्त के मित्र के यहां और एक राजधानी के एक नामचीन होटल में आयोजित हुई थी। जिसमे से एक बर्थ डे पार्टी, एक होली पार्टी और तीसरी हाई प्रोफाइल गेट-टुगेदर थी। कि सौ लोग इन पार्टियों में शामिल हुए जिसमे दर्जनों वीवीआईपी थे। ये वीवीआईपी आगे कितनो से और कहां – कहां मील जुले, उदाहरण के लिए जैसा बताया जा रहा है कि सांसद महोदय ने संसद की कार्यवाही में हिस्सा लिया और राष्ट्रपति से भी मिले। यूपी के स्वास्थ्य मंत्री ने कोरोना पर आयोजित एक प्रेसवार्ता में मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री और अन्य काबीना मंत्रियों के साथ बैठे जो कि यूपी सीएम ऑफिस लोकभवन में आयोजित थी।
अब बेबी डॉल के कोरोना पॉजिटिव निकलने, उनके एक पड़ोसी के भी संक्रमित। होने तथा मीडिया पर कनिका से जुड़ी खबरों की भरमार के बाद हर कोई घबराया हुआ है। लखनऊ शहर में इमरजेंसी जैसी स्थिति पैदा हो गयी है कि सिंगर कनिका कपूर के माध्यम से न जाने यह वायरस किस-किस में पहुंच चुका होगा। बड़े बड़े वीवीआईपी खुद को सेल्फ आइसोलेशन में पहुंचा रहे हैं। शहर भर में रेस्टोरेंट, ढाबे, फ़ूड स्टाल, चाय -कॉफी शॉप, काफी हाउस, बार, पब और उन स्टार होटल्स को सील किया जारहा है। लखनऊ के अलावा 13 – 14 मार्च को कनिका कानपुर में अपने मामा विपुल टंडन के यहां रुकीं यहां भी उन्होंने लगभग 200 लोगों के साथ एक पार्टी की। पोरे कानपुर शहर में अब फॉगिंग हो रही ही और यहां भी लखनऊ जैसा ही हड़कंप मचा है।
सिंगर कनिका कपूर (Kanika Kapoor) सोशल मीडिया पर ट्रेंडिंग टॉपिक बन गईं हैं। सोशल डिस्टेंसिंग और लॉकडाउन की खबरों के बीच बॉलीवुड सिंगर कनिका के कोरोना से पीड़ित (COVID-19) होने और इस अवस्था में भी पार्टी करने पर सोशल मीडिया पर यूजर्स ने उनकी खिल्ली उड़ाई। तमाम तरह के मीम्म शेयर कर लोग कनिका के लापरवाह बर्ताव की आलोचना भी कर रहे हैं और मजे भी ले रहे हैं।
Singer Kanika Kapoor's test for corona virus has been positive. Even after this, it gives party to 100 people. What is it?
Even after knowing that the corona virus is spreading, strict action should be taken against those who do so.@narendramodi @myogiadityanath#KanikaKapoor pic.twitter.com/Uy1EQfwWuj— Indrajeet Verma (@Indrajeet7556) March 21, 2020
Fraud #KanikaKapoor and her helpers too….Desh drohi #Corona #IndiaFightsCorona pic.twitter.com/w2KJR4kzHx
— Rohit Yadav (@imRohitYadv) March 21, 2020
https://twitter.com/jatingotnochill/status/1241026089763377160
https://twitter.com/Warishacasm1/status/1241064586456870912
https://twitter.com/BALMABIHARI_/status/1241062271029149696
कुल मिलाकर इस ‘बेबी डॉल कोरोने दी कि वजह से लखनऊ और कानपुर में रेडजोन की स्थिति बन चुकी है, हर कोई दारा हुआ है और सवाल कर रहा है कि ‘किस-किस को बांटा होगा, कनिका ने कोरोना ?










