अमेरिका में गिरफ्तार हुआ बब्बर खालसा का आतंकी हैप्पी पासिया, पंजाब में 14 आतंकी हमलों की रच चुका है साजिश

अमृतसर : पंजाब में आतंकी हमलों की साजिश रचने वाले बब्बर खालसा इंटरनेशनल (BKI) के सक्रिय सदस्य हरप्रीत सिंह उर्फ हैप्पी पासिया को अमेरिका के कैलिफोर्निया राज्य में गिरफ्तार कर लिया गया है। यह गिरफ्तारी अमेरिका की इमिग्रेशन एंड कस्टम्स इंफोर्समेंट (ICE) और एफबीआई की संयुक्त कार्रवाई के तहत सैक्रामेंटो शहर में की गई।

एनआईए (NIA) को लंबे समय से इस आरोपी की तलाश थी और उस पर ₹5 लाख का इनाम घोषित था। पासिया पर पंजाब में 14 आतंकी हमलों की साजिश रचने, 17 आपराधिक मामलों में शामिल होने, और पुलिस चौकियों पर हमले जैसे संगीन आरोप हैं।

2021 में अवैध तरीके से अमेरिका में घुसा

अमृतसर के पास स्थित पासिया गांव का निवासी हरप्रीत 2021 में मैक्सिको के रास्ते अवैध रूप से अमेरिका पहुंचा था। उससे पहले वह कुछ समय ब्रिटेन में भी रह चुका है। गिरफ्तारी के समय वह अमेरिका में बर्नर फोन के ज़रिए अपनी पहचान छिपाकर रह रहा था।

एफबीआई सैक्रामेंटो ने सोशल मीडिया पर जानकारी साझा करते हुए लिखा, “पंजाब में आतंकी हमलों के लिए जिम्मेदार एक कथित आतंकी हरप्रीत सिंह को सैक्रामेंटो में ICE और FBI ने मिलकर गिरफ्तार किया। वह दो अंतरराष्ट्रीय आतंकी संगठनों से जुड़ा हुआ था और अवैध रूप से अमेरिका में रह रहा था।”

चंडीगढ़ ग्रेनेड हमले और नशा तस्करी में भी नाम

मार्च 2024 में एनआईए ने चंडीगढ़ ग्रेनेड हमले मामले में चार आरोपियों के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल किया था, जिनमें पासिया का नाम प्रमुख रूप से शामिल है। वह नशीली दवाओं की तस्करी, हथियारों की आपूर्ति, और विदेशों में बैठे आतंकी नेटवर्क से लिंक बनाए रखने के मामलों में भी वांछित है।

अब देखना यह होगा कि क्या अमेरिका उसे भारत प्रत्यर्पित करता है या नहीं। अगर प्रत्यर्पण होता है, तो पंजाब पुलिस और राष्ट्रीय जांच एजेंसी को बड़ी कामयाबी मिलेगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें