भास्कर समाचार सेवा
बागपत। सरकारी भूमि को कब्जा मुक्त कराने के लिए योगी का बुलडोजर आज तालाब पर बने माफिया यशपाल तोमर के मकान पर चला और चंद मिनटों में ही मकान को धराशाई कर तालाब को कब्जा मुक्त कराया यशपाल तोमर हरिद्वार की जेल में बंद है जिस पर कई मुकदमे दर्ज है ।दरअसल आपको बता दें कि सरकारी भूमि पर अवैध कब्जे को हटाने के लिए बागपत का जिला प्रशासन काफी मुस्तैद दिखाई दे रहा है , जिला प्रशासन ने कार्यवाही करते हुए बागपत के बरवाला गांव में भूमाफिया यशपाल तोमर के मकान की ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की है। मौके पर सीओ और एसडीएम के साथ साथ भारी संख्या में पुलिस बल के अलावा राजस्व टीम मौजूद रही। एसडीएम सुभाष सिंह ने बताया की बरवाला गांव में भूमाफिया यशपाल तोमर ने तालाब की कुछ भूमि पर कब्जा कर लिया था। तालाब की भूमि पर यशपाल ने अवैध रूप से आलीशान मकान का निर्माण कराया। यह मकान अभी निर्माणाधीन है, जिसे जिला प्रशासन ने बुल्डोजर से ध्वस्त कर तालाब को कब्जा मुक्त किया । इस दौरान राजस्व विभाग की टीम भी मौजूद रही । एसडीएम ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश है कि तालाब की भूमि पर निर्माण नहीं हो सकता है इसलिए मकान को गिराया जा रहा है। इतना ही नही यशपाल तोमर के गांव में दो प्लाट व 18 बीघे कृषि भूमि भी है। तीनों की कीमत लगभग 1.18 करोड़ रुपए है। 25 अप्रैल को पुलिस-प्रशासन ने तीनों संपत्ति कुर्क करते हुए सील कर दी थी। यह कार्यवाही गिरोहबंद अधिनियम में हुई थी। आज हुई ध्वस्तीकरण की कार्यवाही के दौरान सीओ युवराज सिंह, एसओ रमाला संजय कुमार, छपरौली इंस्पेक्टर देवेश कुमार, दोघट इंस्पेक्टर कौशलेंद्र,के साथ साथ पीएसी मौजूद रही।