
इमरान हुसैन
शाहबाद/रामपुर। अवैध कब्ज़ों पर अधिकारियों की मौजूदगी में गर्जा बाबा का बुलडोजर ।जमीनों को कराया कब्जा मुक्त । पुलिस प्रशासन रहा मुस्तैद। प्रशासनिक अधिकारियों को अवैध कब्जों को लेकर सरकार के सख्त आदेश हैं । शाहबाद में अभी पिछले दिनों बाबा के बुलडोजर ने 6 अवैध बनी इमारतों को ध्वस्त किया था। आज एक बार अवैध कब्ज़ों पर बाबा का बुलडोजर गर्जा है। शाहबाद के बिलारी मार्ग पर स्थित खुर्शीद की एक लकड़ी की टाल है। जिसने की सरकारी रास्ते पर कब्जा कर उस पर पर एक लोहे का शेड डाल रखा था ।वही शेड के पीछे लगभग 3 आरा मशीन लगी थी ।एसडीएम शाहबाद अशोक चौधरी, तहसीलदार दिनेश कुमार व ईओ पंचायत शाहबाद शैलेंद्र सिंह ने नापतोल करा कर जेसीबी से अतिक्रमण को हटवा दिया। वही विरोध कर रहे हैं दो अवैध कब्जा धारियों को पुलिस के हवाले किया गया । इस दौरान कोतवाली पुलिस से वरिष्ठ उप निरीक्षक राकेश कुमार चौहान ,एसआई कमलेश कुमार, नीरज शर्मा, व कांस्टेबल धर्मेंद्र पटेल वहीं राजस्व विभाग से कानून गो सरवन सिंह, सिपाही लाल लेखपाल राजकुमार शर्मा, ज्ञानेंद्र कुमार व नगर पंचायत कर्मी मौजूद रहे ।










