
- बाबा साहेब के विचारों के बिना समावेशी राष्ट्र की परिकल्पना अधूरी
लखनऊ। भारतीय जनता पार्टी बाबा साहेब डाॅ. भीमराव आम्बेडकर की जयंती प्रदेशभर में मना रही है। पार्टी कार्यकर्ता अनेक कार्यक्रम करके बाबा साहेब को नमन कर रहे हैं। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी ने साेमवार काे कहा कि बाबा साहेब न्याय व समता पर आधारित समाज के लिए सदा प्रयत्नशील रहे। उनके महान व्यक्तित्व और जीवन मूल्यों से प्रेरणा लेते हुए हमें उनके आदर्शों को आत्मसात करना चाहिए।
प्रदेश भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि भारतीय संविधान के शिल्पकार, महान समाज सुधारक, समतामूलक समाज के प्रणेता एवं भारत रत्न बाबा साहेब के सपनों को पूरा करने के लिए भाजपा सरकार काम कर रही है। भाजपा का मकसद डाॅ. आम्बेडकर के सपने को आगे बढ़ाना है। भाजपा सरकार ने डॉ. आम्बेडकर से जुड़े स्थलों को पंचतीर्थ के रूप में विकसित करने का काम किया।
उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि नव जागृति की ओर से अग्रसर भारत में, गरीबों और वंचितों के उत्थान से लेकर एक समावेशी राष्ट्र की परिकल्पना, भारत रत्न बाबा साहेब डाॅ. भीमराव आम्बेडकर के विचारों के बिना अधूरी है। उप मुख्यमंत्री ने अपने सोशल मीडिया एकाउंट एक्स पर लिखा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बाबा साहेब को केवल स्मृतियों तक सीमित नहीं रखा, बल्कि ‘पंचतीर्थ’ के माध्यम से उन्हें जन—जन से जोड़ा और राष्ट्र की समावेशी एवं सर्वस्पर्शी भावना का आधार स्तम्भ बना रहे हैं।