
5 सितंबर को रिलीज हुई टाइगर श्रॉफ की ‘बागी 4’ और विवेक अग्निहोत्री की ‘द बंगाल फाइल्स’ को दर्शकों और समीक्षकों से मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली थी। हालांकि, ओपनिंग डे पर ‘बागी 4’ ने बॉक्स ऑफिस पर ‘द बंगाल फाइल्स’ से बेहतर शुरुआत की। अब दूसरे दिन की कमाई के ताज़ा आंकड़े सामने आ गए हैं। इसमें बंगाल फाइल्स ने पहले से बेहतर प्रदर्शन किया है।
‘बागी 4’ बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट
पहले दिन जहां ‘बागी 4’ ने दमदार ओपनिंग करते हुए 12 करोड़ रुपये की कमाई की थी, वहीं दूसरे दिन फिल्म वीकेंड का पूरा फायदा उठाने में नाकाम रही। सैकनिल्क के शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक फिल्म ने शनिवार को केवल 9 करोड़ रुपये का कारोबार किया। इस तरह दो दिनों में ‘बागी 4’ की कुल कमाई भारत में 21 करोड़ रुपये तक पहुंच गई है। फिल्म में संजय दत्त विलेन के किरदार में नज़र आए हैं, जबकि पूर्व मिस यूनिवर्स हरनाज संधू और सोनम बाजवा भी अहम भूमिकाओं में शामिल हैं।
‘द बंगाल फाइल्स’ बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट
पहले दिन ‘द बंगाल फाइल्स’ ने 1.75 करोड़ रुपये की कमाई की थी। वहीं, दूसरे दिन फिल्म ने मामूली बढ़त के साथ 2.25 करोड़ रुपये का कारोबार किया। इस तरह भारत में दो दिनों का कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन सिर्फ 4 करोड़ रुपये तक ही पहुंच पाया है। फिल्म की कहानी दो दौर के बंगाल को सामने लाती है, एक आज़ादी से पहले का और एक मौजूदा वक्त का। इसमें डायरेक्ट एक्शन डे, नोआखली दंगे और उस दौरान हुए हिंदू नरसंहार को विस्तार से दिखाया गया है।