लखनऊ में परीक्षा देने जा रहे बीटेक छात्र की मौत, डंपर ने कार में मारी टक्कर

Lucknow : लखनऊ में एक दर्दनाक सड़क हादसे में बीटेक छात्र सक्षम शुक्ला (19) की मौत हो गई। बुधवार को बंथरा थाना क्षेत्र में एक तेज रफ्तार डंपर ने सक्षम की कार को टक्कर मार दी थी। दुर्घटना के तुरंत बाद घायल अवस्था में उसे ट्रॉमा सेंटर पहुंचाया गया, जहां गुरुवार सुबह उसकी मौत हो गई।

यह घटना बुधवार सुबह करीब 9 बजे बंथरा थाना क्षेत्र के हिंदुस्तान एकेडमी के पास हुई। सक्षम अपनी स्विफ्ट कार से चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी जा रहा था, तभी उलटी दिशा से आ रहे एक डंपर ने उसकी कार में सामने से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार क्षतिग्रस्त हो गई और सक्षम गंभीर रूप से घायल हो गया।

सक्षम का परिवार सरोजनी नगर के पिपरसण्ड गांव का निवासी है। वह उन्नाव जिले के नवाबगंज स्थित चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी में बीटेक की पढ़ाई कर रहा था। हादसे के वक्त वह अपनी परीक्षा देने के लिए यूनिवर्सिटी जा रहा था।

मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल सक्षम को तुरंत इलाज के लिए ट्रॉमा सेंटर पहुंचाया, लेकिन उसकी जान नहीं बचाई जा सकी। पुलिस ने बताया कि डंपर चालक वाहन छोड़ कर फरार हो गया है, जबकि वाहन को अपने कब्जे में ले लिया गया है।

पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम कराकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। मृतक के परिवार में पिता धीरज शुक्ला, माता लक्ष्मी और छोटी बहन छवि हैं। इस हादसे ने पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ा दी है।

पुलिस की जांच जारी है और हादसे के कारणों का पता लगाया जा रहा है।

यह भी पढ़े : चलती कार में गैंगरेप! उदयपुर में IT कंपनी की मैनेजर के साथ दरिंदगी, CEO समेत 3 लोगों पर लगा आरोप

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें