
Bengaluru : बेंगलुरु में एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक 21 वर्षीय कॉलेज छात्रा की दिनदहाड़े निर्मम हत्या कर दी गई है। लड़की का शव श्रीरामपुरा रेलवे ट्रैक के पास पाया गया है।
पीड़िता की पहचान यामिनी प्रिया के रूप में हुई है, जो कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु के होसकेरेहल्ली क्षेत्र में स्थित एक कॉलेज में बी.फार्मा की छात्रा थी। परिजनों ने बताया कि वह सुबह 7 बजे घर से निकली थी और अपनी परीक्षा देने जा रही थी। जब उसकी हत्या हुई, तब वह घर वापस आ रही थी।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, घटना के दौरान वह मंत्री मॉल इलाके के पास टहल रही थी, तभी एक युवक ने पीछे से उसका गला रेत दिया और मौके से फरार हो गया।
घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचित किया। श्रीरामपुरा पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया, साथ ही सबूत इकट्ठा किए। पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है और मामले की जांच जारी है।
यह भी पढ़े : ‘राजनीति करने ना आएं… हम योगी सरकार से खुश हैं…’, हरिओम के घर पहुंचे राहुल गांधी, परिवार से मिलने से किया मना