
जोधपुर भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो इकाई ने एसएलबीएस बीएड कॉलेज की लेक्चरर 15 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। लेक्चचर ने एक छात्रा से उपस्थिति पूरी करने और इन्टर्नशिप के लिए रिलीविंग लेटर देने की एवज में रिश्वत मांगी थी। जिसका सत्यापन के बाद लेक्चचर को रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया गया।
ब्यूरो के महानिदेशक डा. रवि प्रकाश मेहरडा ने बताया कि एसीबी की जोधपुर शहर इकाई को एक शिकायत इस आशय की मिली कि एसएलबीएस बीएड कॉलेज की लेक्चरर मीनाक्षी द्वारा प्रथम वर्ष बीएड कॉलेज की परिवादिया छात्रा से उपस्थिति पूरी करनें व इन्टर्नशिप के लिए रिलीविंग लेटर देने की एवज में 15 हजार रुपए की रिश्वत मांग कर परेशान किया जा रहा है।
इस पर ब्यूरो के उपमहानिरीक्षक हरेन्द्र महावर के सुपरविजन में एएसपी चक्रवर्ती सिह राठौड़ के नेतृत्व में लेक्चचर को 15 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा गया। कार्रवाई में उपाधीक्षक किशन सिंह चारणख् निरीक्षक सुनीता कुमारी आदि शामिल रहे।
एएसपी चक्रवर्ती सिंह ने बताया कि इस प्रकरण में जुड़े संदिज्ध की भी जांच की जाएगी। कई बार ऐसे शिकायतें आती रहती है, बच्चों को इसके लिए मोटिवेट किया जाएगा ताकि वे शिकायत दर्ज कराए। अन्यथा भ्रष्टाचार को भी बढ़ावा मिलता है। इंटर्नशिप और उपस्थिति को लेकर बच्चों के साथ खिलवाड़ा होता है। कोई और भी इस प्रकरण से जुड़ा होगा तो उसकी भी जांच की जाएगी। आरोपी से पूछताछ एवं कार्रवाई जारी है।