- सरयू नदी का पौराणिक आध्यात्मिक और धार्मिक है महत्व
वरूण सिंह
आजमगढ़. जनपद में अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के जिला अध्यक्ष दिनेश सिंह के नेतृत्व में सैकड़ों लोगों ने लोक दायित्व के तत्वावधान में सरयू सफाई अभियान के तेेरहवें सरयू नदी के किनारे के गांव अक्षयवट में संदीप जी के आवास पर हुई सरयू पंचायत हुई जिसमें गावँ के लोगों ने हिस्सा लिया । बैठक में लोगों ने सरयू सफाई का संकल्प लिया । पंचायत में सरयू सफाई अभियान के संयोजक पवन कुमार सिंह ने छोटी सरयू के उत्पत्ति से लेकर अब तक के उनके इतिहास सरयू जी के पौराणिक, आध्यत्मिक, धार्मिक, सामाजिक-सांस्कृतिक, एवं भौगोलिक महत्व की जानकारी दी । इस दौरान भुनेश सिंह, सौरभ, श्रीराम, मंशा, सुक्खू, अभिषेक , अभिजीत, आशुतोष, अनिकेत,हरिहर, विपुल , रामसेवक, अजय,रामदयाल, महेंद्र, जितेंद्र, संदीप, आदित्य, गोलू, अमित, रामबोध पांडेय आदि उपस्थित रहे।











