
Azamgarh : उत्तर प्रदेश में आजमगढ़ जिले के मुबारकपुर थाना क्षेत्र में सोमवार को सरेराह अज्ञात बदमाशों ने बाइक सवार दूधिया की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना की जानकारी पर पहुंचे पुलिस अधिकारियाें ने माैका मुआयाना कर खुलासे के लिए पुलिस की कई टीमें लगाई हैं।
पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार ने बताया कि मुबारकपुर थाना क्षेत्र के पियरोपुर गांव निवासी पतिराज यादव उर्फ टिल्ठु 53 राेजाना की तरह सोमवार को बाइक से दूध बेचने जा रहे थे। सुबह करीब साढ़े 11 बजे जब वे मंझरिया गांव के पास पहुंचे ताे माेटर साइकिल सवार बदमाशाें ने दूधिया पर ताबड़ताेड़ फायरिंग कर दी। गोली लगने से पतिराज यादव गंभीर रूप से घायल होकर गिर पड़े और मौके पर ही उनकी मौत हो गई। स्थानीय लोगों की सूचना पर थानाध्यक्ष शशिमौली पांडेय अन्य पुलिस अधिकारी पहुंचे। पुलिस ने फॉरेंसिक टीम के साथ साक्ष्य जुटाए। परिजनाें ने अज्ञात लाेगाें पर हत्या का आराेप लगाते हुए तहरीर दी है।
एसपी ने बताया कि उन्हाेंने घटनास्थल का निरीक्षण किया है। अज्ञात हमलावरों ने दूधिया की गोली मारकर हत्या की है। घटना का शीघ्र खुलासे के लिए पुलिस की चार टीमों का गठन किया गया है। जल्द ही हत्या की वारदात करने वालाें को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
यह भी पढ़े : निजी क्षेत्र से घरेलू रक्षा उद्योग में 50 फीसदी तक योगदान बढ़ाने का आह्वान
जय भानुशाली–माही विज के रिश्ते में दरार, 15 साल बाद अलग होंगे










