
समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री आजम खां की तबीयत एक बार फिर बिगड़ गई है। तीन दिन पहले वह इलाज के लिए दिल्ली गए थे और गुरुवार रात ही रामपुर लौटे थे, लेकिन शुक्रवार सुबह उनकी तबीयत दोबारा खराब हो गई। इसके बाद डॉक्टरों की टीम ने उनके आवास पर पहुंचकर प्राथमिक इलाज किया।
जानकारी के मुताबिक, सीतापुर जेल से रिहाई के बाद से ही आजम खां का इलाज दिल्ली में चल रहा है। रामपुर लौटने के बाद से वे लगातार थकान और कमजोरी महसूस कर रहे थे। शुक्रवार सुबह तबीयत बिगड़ने पर परिवार ने तुरंत डॉक्टरों को बुलाया। चिकित्सकों ने फिलहाल उन्हें पूरा आराम करने और जांचें दोबारा कराने की सलाह दी है।
गौरतलब है कि रिहाई के बाद से आजम खां अपनी सेहत पर विशेष ध्यान दे रहे हैं और बीते कुछ महीनों में कई बार दिल्ली के अस्पतालों में जांच और इलाज के लिए जा चुके हैं।