आजाद अधिकार सेना ने कहा- अमिताभ ठाकुर की पेशी के दौरान दुर्व्यवहार के विरोध में देंगे 7 जनवरी को धरना

वाराणसी। आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय संगठन मंत्री देवेन्द्र सिंह राणा ने आज पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष, पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ ठाकुर के न्यायालय पेशी के दौरान वाराणसी पुलिस द्वारा किए गए दुर्व्यवहार एवं न्यायिक प्रक्रिया में हस्तक्षेप के खिलाफ 7 जनवरी 2026 को वाराणसी में शांतिपूर्ण धरना-प्रदर्शन किया जाएगा।

घटना का संक्षेप और संगठन का विरोध

देवेन्द्र सिंह राणा ने कहा कि हाल ही में वाराणसी के न्यायालय परिसर में अमिताभ ठाकुर के साथ घटित अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण एवं निंदनीय घटना की कड़ी भर्त्सना करते हैं। उन्होंने बताया कि जब अमिताभ ठाकुर अपनी न्यायिक पेशी के लिए आए थे, उस समय पुलिस ने उनके साथ अनुचित व्यवहार किया और न्यायिक प्रक्रिया में हस्तक्षेप किया गया, जो संगठन को अत्यंत चिंता का विषय है।

उन्होंने कहा कि यह शांतिपूर्ण धरना-प्रदर्शन यह दर्शाने के लिए है कि संगठन इस तरह की बदसलूकी एवं न्याय व्यवस्था में हस्तक्षेप के खिलाफ आवाज उठाएगा। संगठन का कहना है कि वह अपने स्वयं के अधिकारों एवं न्यायपूर्ण प्रक्रिया की रक्षा के लिए यह कदम उठा रहा है।

देवेन्द्र सिंह राणा ने जनता से भी अनुरोध किया है कि वह इस आंदोलन में समर्थन दें और शांतिपूर्ण तरीके से अपने अधिकारों के लिए आवाज उठाने का संकल्प लें। उन्होंने कहा कि संगठन अपने अधिकारों की रक्षा के लिए दृढ़ है और किसी भी अत्याचार के आगे नहीं झुकेगा।

संगठन के नेता ने कहा, “हम इस घटना की कठोर निंदा करते हैं और मांग करते हैं कि संबंधित अधिकारियों द्वारा की गई इस दुर्व्यवहार की निष्पक्ष जांच हो। हम 7 जनवरी को वाराणसी में होने वाले शांतिपूर्ण धरना-प्रदर्शन के माध्यम से न्याय की आवाज उठाएंगे।”

यह भी पढ़े : कल सुपुर्द-ए-खाक होंगी बांग्लादेश की पूर्व पीएम खालिदा जिया, तीन दिन का राजकीय शोक घोषित

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें