
मेरठ : जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शुक्रवार को चौकी दूल्हेड़ा एवं एनएच-58 पर पड़ने वाले कांवड़ शिविर पहुंचें। यहां उन्होंने निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान दोनों अधिकारियों द्वारा शिविर में उपलब्ध व्यवस्थाओं, पेयजल, विद्युत, स्वास्थ्य, साफ-सफाई, सुरक्षा आदि का जायज़ा लिया गया।
मौके पर उपस्थित संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए, साथ ही यात्रा कर रहे शिवभक्तों कांवड़ियों से संवाद स्थापित कर उनकी समस्याएं सुनी एवं समाधान का आश्वासन दिया। निरीक्षण का उद्देश्य श्रावण मास में हो रही कांवड़ यात्रा के सफल, सुरक्षित एवं व्यवस्थित संचालन को सुनिश्चित करना रहा।
ये भी पढ़ें:
जलालुद्दीन छांगुर की ‘ब्लैक फंडिंग’ डायरी : नसरीन के पास छुपे हैं सत्ता के राज…कई नेता-अफसर होंगे बेनकाब
https://bhaskardigital.com/jalaluddin-changurs-black-funding-diary-nasreen-has-the-secrets-of-power-hidden-many-leaders-and-officers-will-be-exposed/
मुरादाबाद में दो मुस्लिम लड़कियों ने हिंदू युवकों से रचाई शादी, आर्य समाज मंदिर में लिए सात फेरे
https://bhaskardigital.com/two-muslim-girls-married-hindu-boys-in-moradabad-took-seven-rounds-in-arya-samaj-temple/