
अयोध्या के इनायतनगर स्थित सेवरा मोड़ के पास रायबरेली हाईवे पर बुधवार तड़के लगभग चार बजे भीषण सड़क हादसा हुआ। तीन डंपर आपस में टकरा गए, जिसके बाद एक डंपर में आग लग गई। आग में जलकर पीछे वाले डंपर के ड्राइवर और क्लीनर की दर्दनाक मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार, आगे चल रहे डंपर के ड्राइवर ने अचानक ब्रेक मारी, जिससे पीछे आ रहे दोनों डंपर एक-दूसरे से टकरा गए। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि एक डंपर में आग लग गई, और उसमें फंसे ड्राइवर और क्लीनर की जलकर मौत हो गई। इस हादसे में मृतकों की पहचान की कोशिश की जा रही है।
खबर को अपडेट किया जा रहा है…