
अयोध्या। अयोध्या मण्डल में विद्युत विभाग द्वारा अधिकृत बिलिंग एजेंसी इन्वेंटिव सॉफ्टवेयर सॉल्यूशन के द्वारा बिलिंग कार्य दक्षता को बढ़ावा देने के लिए एक प्रेरणादायक पहल की गई। विद्युत विभाग के मुख्य अभियंता महोदय इं.अशोक कुमार चौरसिया साथ ही मध्यांचल विद्युत वितरण निगम से बिलिंग एजेंसी के क्लस्टर हेड भारत भूषण यादव और जोनल इंचार्ज अजीत कुमार द्वारा पूरे मंडल में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले सुपरवाइजर्स को सम्मानित किया गया।
अयोध्या उपखण्ड फैसु – 2 के सुपरवाइज़र संजय तिवारी को मंडल में सबसे अधिक प्रोब और ओसीआर बिलिंग कराने के लिए एलसीडी टीवी देकर प्रोत्साहन स्वरूप सम्मानित किया गया। यह कदम न सिर्फ इन सुपरवाइजरों की मेहनत का सम्मान है, बल्कि मंडल के अन्य कर्मचारियों के लिए भी एक प्रेरणा है।
जोनल इंचार्ज अजीत कुमार ने बताया कि विभागीय टारगेट्स को समय पर और सही ढंग से पूरा करने वालों को आगे भी इसी तरह सम्मानित किया जाएगा, जिससे ग्राउंड लेवल पर कार्य कुशलता को बढ़ावा मिलेगा।
इस पहल से अन्य कर्मचारियों में भी नया उत्साह देखने को मिल रहा है, और उम्मीद है कि आने वाले समय में अन्य उपखंडों में भी इस तरह के प्रेरक उदाहरण देखने को मिलेंगे।