
अयोध्या। मंडल का उप डाकघर चौरे बाजार क्षेत्रीय जनता के लिए अब मात्र शोपीस बन कर रह गया है। जहाँ पर कहने को तो एक SPM व एक बाबू का पद है, लेकिन कई महीनों से उप डाकघर चौरे बाजार में SPM के न रहने के चलते उपडाकघर एक बाबू के ही सहारे चलने को मजबूर है।
अहम बात यह कि जिस बाबू के भरोसे डाक विभाग के अधिकारी डाक घर चलने की बात कहकर पल्ला झाड़ लेते हैं वह बाबू उपभोक्ताओं से भी यह कहकर पल्ला झाड़ लेता है कि वह अभी नया नया है किसी ट्रेनिंग के बिना ही उसको उप डाकघर पर नियुक्त कर दिया गया है उसको सिवाय जमा व निकासी के अतिरिक्त कोई और जानकारी नही है।
बस यहीं से उपभोक्ताओं की बेबसी उनके चेहरे पर साफ़ नजर आने लगती है लेकिन उपभोक्ता भी क्या कर सकते हैं सिवाय शिकायत के पूर्व में ही उपभोक्ताओं द्वारा अपने परेशानी संबंधी शिकायत डाक विभाग के अधिकारियों से एक बार नही बल्कि कई बार की जा चुकी हैं लेकिन हर सरकारी विभाग की तरह डाक विभाग उपभोक्ताओं की शिकायत को ताक पर रखकर अपनी ड्यूटी में मशगूल हो जाता है।
एक शिकायतकर्ता द्वारा बताया गया SPM तो 6 महीनों से नही हैं उन्होंने कहा कि अब यह नही मालूम कि SPM के पद पर यहां कोई है नही या फिर SPM ही नही रहते लेकिन पिछले डेढ़ महीने से परमानंद यादव बाबू के पद पर नियुक्त होकर अब तक उप डाकघर का संचालन मात्र जमा व निकासी के लिए कर रहे थे पर आज ही उनके छुट्टी पर जाने से एक नए बाबू की आईडी उपडाकघर चौरे बजार में लगी है उन्होंने कहा उपभोक्ता आशा कर रहे हैं एकाध दिन में नव स्थापित उपडाकघर बाबू चार्ज ले लेंगें लेकिन उपभोक्ताओं को दूसरी तरफ यह डर भी सता रहा है कि पुराने बाबू की तरह कहीं उनका कार्य भी सिर्फ जमा निकासी तक सीमित न रह जाये।
उपभोक्ता बताते हैं जमा व निकासी के अतिरिक्त अन्य महत्वपूर्ण कार्य जिससे उपडाकघर को बड़े राजस्व की प्राप्ति होती है जैसे KVP, TD, MIS,और NSC बनने या बंद कराने जैसे महत्वपूर्ण कार्य कई महीनों से बंद हैं तथा क्षेत्र की जनता जिसको डाकघर पर ही विश्वास है मारी मारी फिर रही है उसका कोई पुरसाहाल लेने वाला नही है।