अयोध्या: धीमी वोटिंग ने उम्मीदवारों के उड़ाए होश

अयोध्या। संसदीय क्षेत्र फैजावाद मे सोमवार को लोक सभा सदस्य के लिए 2034 बूथों पर मतदान प्रारम्भ हुआ। मतदान को पारदर्शी बनाने के लिए 1060 मतदान केन्द्रों की बेव कास्टिंग करायी जा रही है। रामनगरी मे 1927759 मतदाता अपने मतों का प्रयोग कर रहे हैं। वैसे फैजावाद संसदीय क्षेत्र मे प्रातः काफी धीमा मतदान प्रारंभ हुआ।प्रातः नौ बजे तक पांचों विधान सभा क्षेत्रों मे कुल 14.38 प्रतिशत मतदान हुआ।

इसके बाद मतदान ने कुछ रफ्तार पकडी तो 11 बजे तक मतदान का प्रतिशत 29 तक जा पहुंचा।अपरान्ह एक बजे तक राम नगरी मे 40.77 प्रतिशत मतदान पूरा हो गया।जिला अधिकारी नितीश कुमार ने बताया कि तीन बजे तक मतदान प्रतिशत 48.98 तक पहुंच गया है। अभी 2 घंटा मतदान का समय शेष है।उन्होंने बताया कि मतदान शांतिपूर्ण वातावरण मे हो रहा है। सामान्य प्रेक्षक पी आकाश ने डिस्ट्रिक्ट कांटेक्ट सेंटर व एमसीएमसी का निरीक्षण किया है। अब तक कहीं किसी प्रकार की कोई घटना की सूचना नहीं है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें