
- डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने किया रुदौली में गांव चलो अभियान का समापन
- सीएचसी के निरीक्षण के दौरान मिली खामियां, सीएमओ को लगाई फटकार
रुदौली/ अयोध्या। रुदौली तहसील क्षेत्र में आयोजित “गांव चलो अभियान” के समापन के दौरान डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने 2027 के विधानसभा चुनाव को लेकर अयोध्या से बिगुल बजा दिया है।
डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने कहा कि देश में गांव चलो अभियान चलाया जा रहा है। सभी ग्रामीणों से संवाद स्थापित किया जा रहा है। भाजपा ही देश के अंदर एकमात्र ऐसी पार्टी है, जो लोकतांत्रिक व्यवस्था को मजबूती देते हुए सर्व समाज को जोड़ते हुए जन-जन को मोदी व योगी की योजनाओं को पहुंचाने का काम कर रही है।
गरीब कल्याण योजनाओं के माध्यम से भाजपा ने जीवन स्तर गरीब आदमी का ऊपर उठाने में कामयाबी हासिल की है। आज हम कह सकते हैं, हर गरीब को पक्का मकान शौचालय पेयजल के अलावा किसान सम्मान निधि 5 लाख तक के निशुल्क इलाज की गारंटी सहित सैकड़ो ऐसी योजनाएं हैं जिससे हम गरीब आदमी के जीवन स्तर को उठाने में कामयाब हुए हैं।
भाजपा के स्थापना दिवस को लेकर गांव चलो अभियान के समापन के मौके पर प्रदेश के डिप्टी सीएम बृजेश पाठक यहां पहुंचे थे। अयोध्या के रुदौली विधानसभा क्षेत्र के भवानीपुर गांव में कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इस मौके पर गांव वालो के बीच अवधी अंदाज में बोलकर बृजेश पाठक ने खूब वाहवाही और ताली बटोरी।
बृजेश पाठक ने भाजपा का झंडा हाथ में लेकर जय श्री राम के नारे लगाते हुए गांव का भ्रमण किया। ठेठ अवधी अंदाज में उन्होंने कहा भाजपा का अध्यक्ष कौन होई, राहुल गांधी के बाद कांग्रेस के अध्यक्ष कौन होई, को बताए सकत है। सपा में अखिलेश यादव के बाद कौन अध्यक्ष होई, इन दोनों पार्टी के अध्यक्ष का नाम सब बताई सकत हैं।
कांग्रेस अउर सपा आयसन पार्टी हुई गई है कि बाबा जमीन खरीदीन तो अपने पूत का वसीयत कय दिहीन, तौ उनके नाम चढ़ जात है, का पार्टी ऐसन होई का चाही। उनका लागत है जनता का कुछ पता नाई है। ई जनता सब कुछ जानत है, जनता सब जानत है भीतर का चल रहा है। भाजपा अयसन पार्टी है जो लोकतंत्र व्यवस्था बनाई के एक-एक व्यक्ति का जोड़ के एक-एक बिरादरी का जोड़ के सबका हक दियत है। कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष संजीव सिंह, रुदौली विधायक राम चंद्र यादव, मवई ब्लॉक प्रमुख राजीव तिवारी, खुन्नू पाण्डेय, कामाख्या धाम के चेयरमैन शीतला प्रसाद शुक्ल सहित कई लोग मौजूद रहे।
30 बेड का अस्पताल, निरीक्षण में मिले मात्र चार बेड

- अव्यवस्था देख भड़के डिप्टी सीएम, बोले, कहां गया सीएमओ, लगाओ फोन
अयोध्या। बाबा बाजार में आयोजित ग्राम चौपाल को संबोधित करने के बाद यूपी डिप्टी सीएम/स्वास्थ्य मंत्री बृजेश पाठक शनिवार की दोपहर करीब दो बजे अचानक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सुनवा पहुँचे।सीएचसी में अचानक डिप्टी सीएम के पहुंचते ही स्वास्थ्य कर्मचारियों में हड़कंप मच गया।उन्होंने सीएचसी सुनवा का बारीकी से निरीक्षण किया।
इस दौरान अस्पताल में फैली गंदगी व बदहाल अव्यवस्थाओं को देख भड़क उठे।डिप्टी सीएम ने कहा कि 30 बेडो के अस्पताल में मौके पर चार ही बेड मिले है।निरीक्षण के दौरान सीएमओ को अनुपस्थिति देख भड़के स्वास्थ्य मंत्री बृजेश पाठक बोले कहां गया सीएमओ, लगाओ फोन।उन्होंने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सुनवा के अधीक्षक डॉ सतीश चंद्रा को भी कड़ी फटकार लगाते हुए कहा कि अन्य बेड कहां चले गए।स्वास्थ्य मंत्री के इस निरीक्षण ने स्वास्थ्य सेवाओं की पोल खोल कर रख दी।
इस दौरान कयास लगाए जा रहे हैं कि स्वास्थ्य विभाग के कई जिम्मेदार अधिकारियों के ऊपर गाज गिर सकती है।सबसे खास बात तो यह है जब स्वास्थ्य मंत्री बृजेश पाठक सीएचसी सुनवा का निरीक्षण कर रहे थे, उस दौरान अयोध्या के सीएमओ सुशील कुमार बनियान नदारत रहे,जिसको लेकर कड़ी नाराजगी जताते हुए सीएमओ को फोन पर कड़ी फटकार लगाई। डिप्टी सीएम/स्वास्थ्य मंत्री बृजेश पाठक जब सीएचसी सुनवा का निरीक्षण कर चले गए उसके कुछ देर बाद अयोध्या के सीएमओ डॉ. सुशील कुमार बनियान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सुनवा पहुंचे।