
- धोखाधड़ी के मामले में पीड़ित खातेदार ने पुलिस को दी तहरीर
मिल्कीपुर, अयोध्या। कृषक के चक में लगे टावर के किराया भुगतान में एक हजार रुपए का चेक प्राप्त करते हुए कृषक के खाते से 91 हजार रुपए का भुगतान करा लिए जाने का मामला प्रकाश में आया है। जानकारी के बाद पीड़ित खातेदार ने मामले में मुकदमा दर्ज किए जाने हेतु पुलिस को तहरीर दी है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक हरिशचंद तिवारी निवासी पलिया प्रताप शाह पूरे दूधाधारी ने पुलिस को दी गई तहरीर में आरोप लगाया है कि उनके घर चार अज्ञात लोग आए और उनसे कहा कि आपका चक में जो टावर लगा है उसमें चेक लगेगा, जिस पर आपका हस्ताक्षर होना चाहिए। उनका आरोप है कि उनकी मनः स्थिति ठीक न रहने के चलते उन्होंने बिना अपने परिवार में समझे बूझे चेक पर हस्ताक्षर कर दिया।
इसके बाद चारों जाल साज लोग बडौदा उत्तर प्रदेश बैंक शाखा इनायत नगर पहुंचे और उनके खाता संख्या 55 100100006680 से 91 हजार रुपए निकाल लिए मैसेज आने के बाद खातेदार के पैरों तारे जमीन खिसक गई और वह बैंक शाखा पहुंचे। जहां चेक के माध्यम से 91 हजार रुपए का भुगतान संदीप सिंह के पक्ष में किए जाने की जानकारी प्राप्त हुई।
पीड़ित की तहरीर के आधार पर पुलिस बैंक शाखा पहुंची और सीसी फुटेज के आधार पर जांच पड़ताल में जुट गई है। हालांकि पुलिस ने भी मामले में कोई प्राथमिक ही नहीं दर्ज की है। बताया जा रहा है कि पीड़ित सेवा निवृत्त राजस्व कर्मी है।