Ayodhya : उपनिबंधक कार्यालय में सर्वर डाउन के चलते रजिस्ट्री बंद, आमजन हो रहे परेशान !

Ayodhya : उप- निबंधक कार्यालय बीकापुर में कई दिनों से कभी नेटवर्क व कभी साइट बंद होने के चलते जमीनों की लिखापढ़ी बाधित है, डिप्टी रजिस्ट्रार फ़िलहाल दो दिनों से छुट्टी पर चल रही हैं लेकिन कार्यालय के प्रभारी अधिकारी व कर्मचारी ने बताया नेटवर्क व साइट की समस्या विगत कई दिनों से चलने के कारण रजिस्ट्री कार्य बाधित हो रहा है।

प्रभारी अधिकारी ने बताया यह समस्या लखनऊ से ही है यहाँ से कुछ कर पाना संभव नहीं है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें