Ayodhya: सीएम के दौरे से पहले तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटे भाजपाई

  • विधायक ने डीएम संग किया कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण, पार्टी कार्यालय पर हुई तैयारी बैठक

Ayodhya: सीएम योगी आदित्यनाथ बुधवार को अयोध्या दौरे पर रहेंगे। उनके आगमन को लेकर विधायक वेद प्रकाश गुप्त, महानगर अध्यक्ष कमलेश श्रीवास्तव व जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे सहित अन्य अधिकारियों ने रामपुर हलवारा स्थित कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मंच साज-सज्जा, हेलीपैड तथा पौधरोपण के स्थल का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के बाद पार्टी कार्यालय में तैयारी बैठक की गई। जिसमें तैयारियों को अंतिम रूप देते हुए कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारियों सौंपी गई।

विधायक वेद प्रकाश गुप्ता ने अधिकारियों को निर्देशित किया सभा स्थल पर पहुंचने वाले सभी मार्गों को ठीक कर दिया जाए, पार्किंग की व्यवस्था की जाए। जिससे किसी को कोई परेशानी न आने पाए। उन्होंने कहा कि वन महोत्सव के तहत वृहद पौधरोपण अभियान की शुरूवात अयोध्या से हो रही है। रामपुर हलवारा में वृहद स्तर पर पौधे लगाकर किष्किंधा वन के रूप में विकसित किया जाएगा। जिसमें औषधीय वृक्ष, फलदार, छायादार सजावटी व पर्यावरणीय पौधे शामिल है।

पार्टी कार्यालय में आयोजित बैठक में कार्यकर्ताओं के लिए यातायात सुविधा, स्वागत कार्यक्रम, मंच व्यवस्था को लेकर की तैयारियों की समीक्षा करते हुए अंतिम रूप दिया गया है। इस अवसर पर महापौर गिरिशपति त्रिपाठी ने कहा, रामनगरी की पावन भूमि से पर्यावरण संरक्षण का संदेश पूरे प्रदेश को देना गौरव की बात है। हम सभी को मिलकर इस आयोजन को ऐतिहासिक बनाना है। भाजपा महानगर अध्यक्ष कमलेश श्रीवास्तव ने कहा, हर कार्यकर्ता इस अभियान का हिस्सा बनेगा।

पौधरोपण महज कार्यक्रम नहीं, बल्कि प्रकृति के प्रति हमारी आस्था का प्रतीक है। अयोध्या व पूरा मंडल के हर बूथ से कार्यकर्ताओं की जनसभा में सहभागिता सुनिश्चित की जाएगी। भाजपा जिलाध्यक्ष संजीव सिंह ने कहा, कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारियां सौंप दी गई हैं। यातायात, स्वागत एवं मंच व्यवस्था सहित हर बिंदु पर तैयारी पूरी कर ली गई है।

बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि आलोक सिंह रोहित, ब्लाक प्रमुख संघ के जिलाध्यक्ष शिवेन्द्र सिंह, कपिल देव वर्मा, रामप्रीत वर्मा, बालकृष्ण वैश्य, शैलेन्द्र कोरी, वरूण चौधरी, शम्भू नाथ सिंह, देवता पटेल, परमानंद मिश्र सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें:

ट्रंप का टैरिफ बम : जापान-कोरिया के बाद अब इन देशों पर वार… आखिर में दी ये चेतावनी
https://bhaskardigital.com/trumps-tariff-bomb-after-japan-korea-now-attack-on-these-countries-finally-gives-this-warning/

Ajab -Gajab : चचा जी के ठुमकों ने मचाया इंटरनेट पर तूफान, ‘कजरारे’ गाने पर किया ऐसा डांस कि लोग बोले – ऐश्वर्या भी शरमा जाएं!
https://bhaskardigital.com/ajab-gajab-chacha-jis-dance-created-a-storm-on-the-internet-he-danced-on-the-song-kajraare-in-such-a-way-that-people-said-even-aishwarya-would-blush/

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें