अयोध्या : रामनवमी पर सुरक्षा-व्यवस्था को लेकर चप्पे-चप्पे पर तैनात पुलिस

अयोध्या। अयोध्या में रामनवमी अवसर पर श्रद्धालुओं की सुरक्षा यातायात व्यवस्था व उनके आवागमन को सुगम बनाने के उद्देश्य से पुलिस प्रशासन पूर्ण रूप से सजग व सतर्क है, इस अवसर पर अयोध्या में आसपास के जनपदों सहित प्रदेश के विभिन्न हिस्सों से श्रद्धालुओं का आगमन आस्था को ध्यान में रखकर होता है जिसके कारण अयोध्या में श्रद्धालुओं की संख्या को देखते हुए पुलिस प्रशासन उनकी सुरक्षा व यातायात की व्यवस्था के प्रति कमर कस चुका है ।

आईजी जोन प्रवीण कुमार द्वारा मीडिया को बताया गया श्रद्धालुओं की सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर चप्पे-चप्पे पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं नगर में चल रहे विकास कार्यों के तहत सड़कों की खुदाई से इकट्ठा हुए मलबों के बारे में उनके द्वारा बताया गया अयोध्या के विकास को भी प्राथमिकता दी जाएगी।

काम सुचारू रूप से जारी रहेगा श्रद्धालुओं के आवागमन को सुगम बनाने के उद्देश्य से यातायात व्यवस्था को सुंदर बनाने के लिए पुलिस प्रशासन तत्पर है उनके द्वारा बताया गया इस कार में अयोध्या वासियों का पूर्ण रुप से सहयोग मिल रहा है और उनकी सहयोग से पुलिस प्रशासन श्रद्धालुओं की आस्था के सापेक्ष कार्यक्रम को सफलतापूर्वक कराने में तत्पर है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें