
अयोध्या। तारून थाना के गयासपुर गौरा चौकी इंचार्ज पर घूस मांगने के आरोप व वायरल ऑडियो को संज्ञान में लेते हुए, एसएसपी ने चौकी इंचार्ज एन बी सिंह को देर रात लाइन हाजिर कर दिया।
बताते चलें, जमीन पर कब्जा दिलाने के नाम पर, गांव के शिव प्रसाद पांडेय से दो अलग-अलग किस्तों में 30 हजार रुपये घूस लेने का आरोप, पीड़ित शिव प्रसाद पांडेय द्वारा एसएसपी से मिलकर लगाया गया था, जिसका ऑडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था।
एसएसपी ने मामले को गंभीरता से संज्ञान में लेते हुए, देर रात चौकी इंचार्ज को लाइन हाजिर कर दिया।