
अयोध्या। कंपोजिट विद्यालय गंजा क्षेत्र को कंपोजिट विद्यालय डाभासेमर में शासन की मंशा के विपरीत जाकर विलय का आरोप गाँव के लोगों द्वारा प्रशासन पर लगाया जा रहा है। गाँव वालों का कहना है कि नगर का गंजा क्षेत्र, जो कि अब चौधरी चरण सिंह वार्ड के नाम से जाना जाता है, में गाँव वालों की मांग व उनके काफी संघर्ष के बाद, कंपोजिट विद्यालय का निर्माण अभी कुछ ही दिन पूर्व शासन द्वारा कराया गया था, जो कि सारी आधुनिक सुविधाओं से लैस है और जिसमें गाँव के करीब 200 बच्चे शिक्षा ले रहे हैं।
लेकिन गाँव वालों का आरोप है कि प्रशासन अब शासन की मंशा के विपरीत जाकर, सभी सुविधाओं से लैस विद्यालय को डाभासेमर कंपोजिट विद्यालय में विलय कर रहा है, जो कि उस क्षेत्र से 5 किमी दूर स्थित है। जिससे चौधरी चरण सिंह वार्ड के बच्चों को अब 5 किमी दूर जाकर शिक्षा ग्रहण करनी पड़ेगी।
शिक्षा विभाग के अधिकारी विद्यालय के शिफ्ट करने का कारण एयरपोर्ट अथॉरिटी क्षेत्र में विद्यालय का स्थित होना प्रमुख कारण बता रहे हैं, जबकि गाँव वालों द्वारा बताया गया कि विद्यालय निर्माण के समय ही विभाग को इस बारे में संपूर्ण जानकारी पहले ही दी जा चुकी थी।
गाँव वाले बताते हैं कि यह विद्यालय वाईफाई जैसी विभिन्न अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस है, साथ ही विद्यालय में 200 बच्चे मौजूद हैं। यदि विद्यालय को मर्ज किया जाता है, तो डाभासेमर कंपोजिट विद्यालय, जिसमें पूर्व में अपने बच्चों को बैठाने की व्यवस्था नहीं है, इस विद्यालय के बच्चों को कैसे बैठाएगा?
फिलहाल, गाँव वालों द्वारा कंपोजिट विद्यालय चौधरी चरण सिंह वार्ड के उसी गाँव में रखने संबंधी प्रार्थना पत्र जिलाधिकारी को दिया गया है, जिसके बाद जिलाधिकारी ने बेसिक शिक्षा अधिकारी व खंड शिक्षा अधिकारी को मामले की जांच करने का निर्देश दिया है।