अयोध्या। अयोध्या के विकास के सापेक्ष नगर में श्री राम एयरपोर्ट के निर्माण के साथ त्रिलोद की गंगा के अधिकांश भाग को जहां पर पाटने का कार्य हुआ वहीं दूसरी तरफ कोका कोला कंपनी अमृत बॉटलर्स के द्वारा फैक्ट्री के अपशिष्ट पदार्थों को त्रिलोद की गंगा में छोड़कर नदी के शेष भाग के साथ पूरे पर्यावरण को दूषित करने का कार्य किया जा रहा है जिसकी शिकायत टीवी पत्रकार दुर्गा प्रसाद यादव के द्वारा शासन में किए जाने के बाद 14 सितंबर 2022 को ट्रिब्यूनल के आदेश पर संयुक्त समिति का गठन कर रिपोर्ट सबमिट करने को कहा गयाथा, संयुक्त समिति ने मामले की जांच कर वैध ईमेल के माध्यम से 12 दिसंबर 2022 को जांच से संबंधित रिपोर्ट को सबमिट किया,व संबंधित को नोटिस भी निर्गत किया।
वहीं 3 मार्च 2023 को याचिकाकर्ता दुर्गा प्रसाद यादव के द्वारा दृढ़ता से कोका कोला कंपनी अमृत बटलर के द्वारा अपशिष्ट पदार्थों को त्रिलोद की गंगा में छोड़े जाने की बात पुनः शिकायत के रूप में कहीं गई जिसके उपरांत ट्रिब्यूनल द्वारा संयुक्त समिति को पुनः मामले की जांच गंभीरता करने गंभीरता से करने हेतु निर्देशित किया गया साथ ही 3 माह के अंदर वास्तविकता के साथ रिपोर्ट को सबमिट करने का आदेश भी दिया गया साथ ही 24 जुलाई को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सरकार के एडीशनल चीफ सेक्रेट्री जिला अधिकारी अयोध्या मंडलायुक्त अयोध्या उपस्थित होकर मामले में न्यायिक निर्णय के सुझाव भी दिये गये हैं।