अयोध्या। एक अधिकारी ने बनवाना कर्मचारियों का आवास अब दूसरे ने दिया खाली करने का नोटिस मामला जिला चिकित्सालय अयोध्या का हैं जहां परिसर मे रहा रहें पांच कर्मचारियों को अपना आवास खाली करने कि चेतावनी दी गयी हैं। बताते चले कि उक्त पांचो कर्मचारियों के रहने के लिए पूर्व सीएमएस डॉ० हरिओम श्रीवास्तव के आदेश पर बनाया गया था जिसमें अभी भी छत नहीं डाली गयी हैं कर्मचारी छत के रुप मे अपने निजी खर्चे से टिन सेट दल रखा हैं। वहीं गुरुवार को वर्माण सीएमएस डॉ० सीबीएन त्रिपाठी ने आवास को खाली करने कि नोटिस मोने के बाद उसमें रहा रहें कर्मचारियों के सामने अपने परिवार को लेकर कहा जाये इसको लेकर घरों कि महिलाये रो रो कर अपना दुखड़ा सुनाया।
वही दिये गये नोटिस मे आवास से स्टेटस ट्रांसफार्मर लगे होने वह भविष्य मे किसी बड़े हादसे कि आशंका जताई हैं। वहीं निवास कर रहें कर्मचारियों मे वार्ड आया रमा देवी, वार्ड व्याय राजू बब्लू, राधेश्याम व होमियोपैथी चिकित्सालय कि महिला चौकीदार शिला जबकि वार्ड आया र्मा देवी ने बताया कि ज़ब से वह इस भवन मे निवास कर रहीं हैं तबसे उनके वेतन से प्रति माह 11 सौ रुपये भी विभाग द्वारा काटा जा रहा हैं ऐसे मे हमें अवैध कब्जेदार बताया जा रहा हैं। वहीं उक्त सभी कर्मचारियों ने इसकी शिकायत जिला अधिकारी से करने को कहा हैं।
कर्मचारियों ने यह भी बतया कि अगर हमें आवास से वँचित किया गया तो हम सभी दीएम कार्यालय के सामने धरना देने को भी बाध्य होंगे। इस बारे ज़ब सीएमएस से बात कि गयी तो उन्होंने बताया की उक्त स्थान प्र बने सभी भवन अवैध हैं जिन्हे नस्ट करने की कार्यवाही की जयेगी। जबकि उसी स्थान प्र जहां ट्रांसफार्मर लगे हैं और भी कर्मचारी के पक्के भवन भी निर्मित हैं जिन्हे नोटिस नहीं दी गयी इसे लेकर भी पांचो कर्मचारिओं ने अपने साठ भेदभावा किये जाने का आरोप सीएमएस पर लगाया हैं।