अयोध्या। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में चल सरकार के 9 वर्ष पूर्ण होने पर अयोध्या सांसद लल्लू सिंह नें उत्तराखंड राज्य के मंत्री धन सिंह रावत के साथ उनके नेतृत्व में अयोध्या सहित देश के विकास के संबंध में विस्तृत चर्चा प्रेस कांफ्रेंस कर सर्किट हाउस के सभागार में की गई। शुरुआती दौर में प्रेस को संबोधित करते हुए धन सिंह रावत नें प्रधानमंत्री द्वारा देश व अयोध्या के सापेक्ष विकास कार्यों सुशासन व गरीब कल्याण के संबंध में जा रहे कार्यों की विस्तृत चर्चा प्रेस के समक्ष किया।
बाद में विस्तृत विवरण अयोध्या सांसद लल्लू सिंह प्रेस के समक्ष प्रस्तुत किया गया लल्लू सिंह ने बताया प्रधानमंत्री मोदी जी के द्वारा संपूर्ण देश के विकास के साथ-साथ अयोध्या का भी आध्यात्मिक विकास किया जा रहा है उनके द्वारा बताया गया केंद्र व प्रदेश की सरकारों द्वारा लगभग 57136 करोड़ रुपए की परियोजनाएं स्वीकृत कर दी गई हैं उन्होंने बताया अयोध्या लोकसभा क्षेत्र में विकास के लिए मोदी सरकार द्वारा 48716 करोड रुपए की परियोजना को स्वीकृति प्रदान की गई है।
जबकि प्रदेश की योगी सरकार द्वारा अयोध्या लोकसभा क्षेत्र के विकास के लिए 8419 करोड़ की स्वीकृति प्रदान की गई है जबकि कई हजार करोड़ की परियोजनाओं की जल्द स्वीकृत मिलने की उम्मीद है उन्होंने बताया रेल मंत्रालय प्रभु राम की अयोध्या को रामेश्वरम तक सीधी परिवहन सेवा दे चुका है इसके साथ ही रेल मंत्रालय की सहायता से अयोध्या स्टेशन अद्भुत स्वरूप वह आकार ले रहा है उनके द्वारा बताया गया अयोध्या तक जाने वाली चारों दिशाओं की रेल ट्रैक को प्रभावशाली बनाया जा रहा है नगर की फतेहगंज बड़ी बुआ टेढ़ी बाजार दर्शन नगर सूर्य कुंड फ्लाईओवर का निर्माण चल रहा है श्रीराम हवाई अड्डा लगभग आकार ले चुका है सड़क परिवहन के संबंध में सांसद लल्लू सिंह के द्वारा बताया गया राम की अयोध्या को जनकपुर से जोड़ दोनों के प्राचीन अभिन्न संबंधों को नए सिरे से परिभाषित किया जा रहा है शक की नगरी विंध्याचल को भी अयोध्या से जोड़ने की दिशा में कार्य चल रहा है ।
अयोध्या और प्रयागराज भी और लिंक के जरिए जुड़ चुके हैं वहीं दूसरी तरफ महात्मा बुध की नगरी श्रावस्ती अयोध्या से फोरलेन द्वारा संयोजित किया जाएगा सांसद लल्लू सिंह द्वारा बताया गया शिक्षा व स्वास्थ्य में भी अयोध्या का काफी विकास हुआ है राजर्षि दशरथ मेडिकल कॉलेज लगभग आकार ले चुका है जबकि गंजा में पेट्रोकेमिकल इंजीनियरिंग एवं तकनीकी संस्थान व चांदपुर डाभासेमर में केंद्रीय विद्यालय भी स्वीकृत है हुनहुना में आयुर्वेदिक महाविद्यालय भी स्वीकृत है जल निकासी के संबंध में उन्होंने बताया जल शक्ति मंत्रालय द्वारा नालों का डायवर्जन कर दिया गया है।
इसी के साथ लल्लू सिंह ने बताया मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का अयोध्या से कई पीढ़ियों का संबंध है जिसका प्रभाव अयोध्या में देखने को मिल रहा है रामपथ, भक्ति पथ वह श्री राम जन्मभूमि पथ का निर्माण कार्य चल रहा है 14 कोसी एवं पंचकोसी परिक्रमा मार्ग का कार्य भी शुरू होने वाला है, प्रधानमंत्री मोदी व मुख्यमंत्री योगी के द्वारा किए जा रहे अयोध्या के संबंध में विकास कार्यों की चर्चा विभिन्न बिंदुओं के माध्यम से विभिन्न कार्यों के लिए आवंटित धन के साथ प्रेस के माध्यम से की गई।