
अयोध्या। अयोध्या के इतिहास में रविवार को एक ऐतिहासिक घटना उस समय घटी जब राम मंदिर से परहेज करने वाले व जय श्री राम का उद्घोष न करने वाले सपा सांसद अवधेश प्रसाद राम नवमी के विशेष मौके पर अपने परिवार के साथ रामलला के दरबार में अपनी हाजिरी लगाने पहुंचे।
रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के एक साल बाद अयोध्या से सपा सांसद अवधेश प्रसाद राम मंदिर पहुंचे। रामनवमी पर परिवार के साथ दर्शन किए। सांसद ने कहा- रामलला से हमने देश की खुशहाली के लिए प्रार्थना की। अयोध्या की जनता ने जो भरोसा कर मुझे जिताया, मैं उनकी उम्मीदों पर खरा उतरूं इसके लिए रामलला का आशीर्वाद लेने आया हूं।
अवधेश प्रसाद ने कहा, राम मंदिर का निर्माण अभी अधूरा है। इसे पूरा होने में अभी करीब दो साल लगेंगे। सांसद ने राम मंदिर नहीं आने के आरोप के सवाल पर कहा, छोड़िए, ये सब बातें, राम तो हमारे रोम-रोम में बसे हैं। अखिलेश यादव को रामलला के दर्शन के लिए कब बुला रहे हैं? इस सवाल पर सांसद ने कहा, नेताजी को प्रभु श्रीराम जब बुलाएंगे, तब वह चले आएंगे। बाद में कहा जल्द ही आएंगे।