
अयोध्या : श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के सदस्य अयोध्या नरेश राजा विमलेंद्र प्रताप नारायण मोहन का आज अचानक दिल का दौरा पड़ जाने से आकस्मिक निधन हो गया। बताते चलें कि राजा विमलेंद्र के समर्थकों द्वारा एक दिन पूर्व ही बड़े धूमधाम से सोशल मीडिया पर जश्न मनाया गया था। किसी को क्या पता था कि अगले ही दिन वे उनके बीच नहीं रहेंगे।
राजा विमलेंद्र के आकस्मिक निधन के बाद अयोध्या के व्यापारी समाज, संत समाज और बुद्धिजीवियों में शोक की लहर दौड़ गई है।
बताते चलें कि राजा विमलेंद्र प्रताप नारायण मोहन, श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट में सदस्य बनने से पहले अयोध्या लोकसभा सीट से बहुजन समाज पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ चुके थे। हालांकि अयोध्या जैसी प्रतिष्ठित सीट पर उन्हें शिकस्त का सामना करना पड़ा था।
ये भी पढ़ें: झांसी : किराए पर दर्जनों गाड़ियां लेकर गैंग लाखों का नुकसान, पीड़ित वाहन मालिकों ने पुलिस से लगाई गुहार